A
Hindi News खेल क्रिकेट कनकशन विकल्प पर अब हेनरिक्स ने उठाए सावल, जडेजा की चहल के खेलने पर कह दी यह बड़ी बात

कनकशन विकल्प पर अब हेनरिक्स ने उठाए सावल, जडेजा की चहल के खेलने पर कह दी यह बड़ी बात

हेनरिक्स ने भारतीय पारी के दौरान 22 रन देकर तीन विकेट हासिल करने के बाद 30 रन की पारी भी खेली। उन्होंने हालांकि स्पष्ट किया कि वह न तो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के कनकशन विकल्प नियम पर सवाल उठा रहे हैं और न ही भारत के विकल्प मांगने के अधिकार पर।

Moises Henriques, Ravindra Jadeja, Yuzvendra Chahal, Crcicket, sports- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Yuzvendra Chahal

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मोइजेस हेनरिक्स ने शुक्रवार को सवाल किया कि क्या लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा के कनकशन विकल्प बताया जा सकता है जिन्होंने भारत को पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 11 रन से जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा की। चहल ने 25 रन देकर तीन विकेट हासिल किये जिससे ऑस्ट्रेलियाई टीम 162 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सात विकेट पर 150 रन ही बना सकी। 

हेनरिक्स ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘इसमें कोई शक नहीं कि जडेजा को हेलमेट पर गेंद लगी थी और उनके सिर में चोट लगी होगी। एक फैसला किया गया क्योंकि उनके सिर पर चोट लगी थी और उनका विकल्प लाया गया। हमें इसमें कोई शक नहीं है। ’’ 

यह पढ़ें- IND vs AUS, 1st T20I : कोहली के लिए हैरान करने वाला रहा यह फैसला, इस खिलाड़ी को बताया जीत हीरो

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन क्या यह खिलाड़ी के समान का विकल्प था? यह सवाल है। जडेजा एक हरफनमौला है और वह अपनी बल्लेबाजी कर चुके थे। चहल पूरी तरह से गेंदबाज हैं। ’’ 

हेनरिक्स ने भारतीय पारी के दौरान 22 रन देकर तीन विकेट हासिल करने के बाद 30 रन की पारी भी खेली। उन्होंने हालांकि स्पष्ट किया कि वह न तो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के कनकशन विकल्प नियम पर सवाल उठा रहे हैं और न ही भारत के विकल्प मांगने के अधिकार पर। 

यह भी पढ़ें- AUS vs IND : 'ड्रेसिंग रूम में आने के बाद चक्कर महसूस कर रहे थे जडेजा', संजू सैमसन ने कन्कशन पर दिया बड़ा बयान

उन्होंने कहा, ‘‘आईसीसी का नियम ठीक है, कनकशन विकल्प होना चाहिए। हम विकल्प लाने के फैसले के बारे में बात नहीं कर रहे हैं। हम सिर्फ एक चीज कह रहे हैं कि विकल्प उसी खिलाड़ी की तरह होना चाहिए। ’’ 

यह पूछने पर कि विकल्प नियम के लिये और अधिक स्पष्टता होनी चाहिए या नहीं तो उन्होंने कहा, ‘‘मैं नहीं जानता कि कैसे विकल्प लाने का फैसला लिया जाता है, मैं इन चीजों में शामिल नहीं हूं। ऐसा करने के लिये डॉक्टर मौजूद हैं और ये फैसले लेना हमारा काम नहीं है। ’’

Latest Cricket News