Thursday, April 25, 2024
Advertisement

IND vs AUS, 1st T20I : कोहली के लिए हैरान करने वाला रहा यह फैसला, इस खिलाड़ी को बताया जीत हीरो

पहले टी-20 मिली जीत के बाद विराट कोहली ने कहा कि युजवेंद्र चहल को लेकर उन्होंने किसी तरह की योजना नहीं बनाई थी।

India TV Sports Desk Edited by: India TV Sports Desk
Published on: December 04, 2020 19:02 IST
Virat kohli, Yuzvendra chahal, Sports, cricket, India, Australia, Ravidnra Jadeja- India TV Hindi
Image Source : @BCCI Team India

तीन टी-20 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 11 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ विराट कोहली की अगुआई वाली भारतीय टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली इस जीत के बाद कप्तान कोहली ने अपने गेंदबाजों की जमकर तारीफ की है।

मुकाबले के बाद विराट कोहली ने कहा, ''युजवेंद्र चहल को लेकर हमने किसी तरह की योजना नहीं बनाई थी। कंकशन का विकल्प हमारे लिए काम कर गया। हमारे लिए यह बिल्कुल अचंभित करने वाला था। युजी ने विपक्षी के खिलाफ अपना सबसे बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया, जिसके कारण विपक्षी टीम हमारे  स्कोर से पीछे रह गई।''

यह भी पढ़ें- AUS vs IND 1st T20I : फिंच ने गेंदबाजों पर फोड़ा हार का ठीकरा, जडेजा के कन्कशन पर दिया बड़ा बयान

उन्होंने कहा, ''मुझे लगा कि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बेहतरीन शुरुआत की है। जब तक कोई विकेट नहीं गिरा था वे आक्रमक अंदाज में बल्लेबाजी करते जा रहे थे। यह टी-20 क्रिकेट का खेल है और जब आप ऑस्ट्रेलिया में उनके खिलाफ खेलते हैं तो आपको अंत कोशिश करते रहना होता है।''

यह भी पढ़ें- AUS vs IND 1st T20I : चोटिल जडेजा के कन्कशन सब्स्टीट्यूट के रूप में भारतीय प्लेइंग इलेवन में शामिल हुए युजवेंद्र चहल

कोहली ने कहा, ''नटराजन ने बढिया गेंदबाजी लेकिन उसमें अभी सुधार करना है। इसके अलावा चहर ने भी अच्छी गेंदबाजी की लेकिन चहल की गेंदबाजी से हम मैच में वापसी करने में सफल रहे। वहीं हार्दिक ने हमारे लिए बेहतरीन कैच पकड़ा जो कि काफी कागर साबित रहा।''

आपको बता दें कि सीरीज के पहले में मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था। भारतीय टीम ने केएल राहुल और रविंद्र जडेजा की महत्वपूर्ण बल्लेबाजी से ऑस्ट्रेलिया के सामने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 162 रनों का लक्ष्य रखा जिसके जवाब में मेजबान टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 150 रन ही बना पाई।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement