A
Hindi News खेल क्रिकेट IPL 2020 के आगाज से पहले मुंबई और चेन्नई ने कोरोना वारियर्स को इस तरह किया सलाम

IPL 2020 के आगाज से पहले मुंबई और चेन्नई ने कोरोना वारियर्स को इस तरह किया सलाम

चेन्नई ने मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। जिसके चलते मुंबई इंडियंस को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता धोनी ने दिया।

mi vs csk ipl 2020- India TV Hindi Image Source : IPLT20.COM mi vs csk ipl 2020

कोरोना महामारी के बीच यूएई में दुनिया की सबसे बड़ी रंगारंग इंडियन प्रीमीयर लीग ( आईपीएल ) का आगाज हो चुका है। जिसके पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच मैच शेख जायेद स्टेडियम, अबू धाबी जारी है। चेन्नई ने मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। जिसके चलते मुंबई इंडियंस को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता धोनी ने दिया। 

इस तरह आगाज से पहेल दोनों टीमों के खिलाड़ी और सभी ब्रॉडकास्टर समेत वहाँ पर मौजूद हर सदस्य ने पूरी दुनिया में कोरोना से बचाने वाले कोरोना वारियर्स को "थैंक यू" कहा। इस दौरान मैदान में दोनों टीमों के खिलाड़ी एक साथ खड़े नजर आए। जबकि सभी ने मैदान में कोरोना वारियर्स को सलाम किया। 

ये भी पढ़े : IPL 2020 : MI vs CSK - पहले मैच के लिए रैना और शाहरुख़ खान ने दोनों टीमों को दी इस तरह शुभकामनाएं

बता दें कि भारत में कोरोना वायरस महामारी चरम पर होने के कारण बीसीसीआई ने आईपीएल 2020 का आयोजन UAE में कराने का ऐलान किया था। जिसके चलते ये टूर्नामेंट बायो बबल वातावरण के अंतर्गत बिना फैंस के यूएई के तीन मैदानों - अबूधाबी, शारजाह, और दुबई में खेला जा रहा है। इस तरह टूर्नामेंट 53 दिनों तक चलेगा जिसका फ़ाइनल मुकाबला 10 नवंबर को खेला जाएगा।

Latest Cricket News