A
Hindi News खेल क्रिकेट अजहर अली ने अटपटे अंदाज में रन आउट होने के बाद कहा- मेरे बेटे सालों तक इस रन आउट के बारे में बात करेंगे

अजहर अली ने अटपटे अंदाज में रन आउट होने के बाद कहा- मेरे बेटे सालों तक इस रन आउट के बारे में बात करेंगे

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन मैदान पर एक बेहद ही दिलचस्प नजारा तब देखने को मिला था, जब अजहर अली अटपटे तरीके से रन आउट होकर पवेलियन लौट गए थे।

Azhar Ali- India TV Hindi Image Source : AP Azhar Ali

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन मैदान पर एक बेहद ही दिलचस्प नजारा तब देखने को मिला था, जब अजहर अली अटपटे तरीके से रन आउट होकर पवेलियन लौट गए थे। अजहर के अटपटे रन आउट पर दुनियाभर में उनका मजाक बन रहा था। मैच के बाद अजहर ने अपने रन आउट पर बताया कि आखिर उस समय हुआ क्या था और वो क्या सोच रहे थे। Also Read: पाकिस्तान के अजहर अली मजाकिया तरीके से हुए रन आउट, चौका समझकर साथी खिलाड़ी से करने लगे बात और गंवा बैठे विकेट

Highlights

  • अजहर अली बेहद अटपटे अंदाज में रन आउट हो गए थे
  • अजहर के अटपटे रन आउट पर जमकर उनका मजाक बना
  • अजहर ने इस रन आउट को खेल भावना के खिलाफ मानने से इनकार किया 

रन आउट पर अजहर का बयान

पता ही नहीं चला कि गेंद बाउंड्री से पहले रुकी: अजहर ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'मैं और मेरे साथी खिलाड़ी ने ध्यान ही नहीं दिया कि गेंद बाउंड्री से पहले ही रुक गई है। जब स्टार्क ने बाउंड्री के पास से थ्रो किया तो हमने सोचा कि वो गेंद फेंकने की औपचारिकता निभा रहे हैं। जब कीपर गेंद लेकर स्टंप की तरफ दौड़ने लगा तब मुझे लगा कि कुछ होने वाला है, हालांकि हमें तब भी इसका अंदाजा नहीं था।'

ड्रेसिंग रूम में सब बना रहे थे मजाक: अजहर अली ने आगे कहा, 'पीटर सिडल की गेंद पर मैंने थर्ड मैन की शॉट खेला था और वहां कोई भी फील्डर नहीं था। लेकिन इस रन आउट के लिए मैं कोई बहाना नहीं बना सकता, मैंने विपक्षी टीम को अपना विकेट तोहफे में दिया। ड्रेसिंग रूम में भी हर कोई मेरे रन आउट का मजाक बना रहा था। लेकिन वो हैरान करने वाला था।'

साथी खिलाड़ी को शॉट के बारे में बता रहा था: अजहर अली जब रन आउट हुए, तब वो पिच के बीच में अपने साथी खिलाड़ी से बात कर रहे थे। इस पर अजहर ने कहा, 'मैं पिच के बीच में अपने साथी खिलाड़ी को शॉट के बारे में बता रहा था। मैंने उसे कहा, गेंद मेरे शरीर के पास आकर स्विंग हुई, गेंद काफी देर से स्विंग हुई। मैं उनसे बात ही कर रहा था कि रन आउट हो गया।'

खेल भावना के खिलाफ नहीं मानता: अजहर अली ने इसे खेल भावना के खिलाफ मानने से इनकार कर दिया। अजहर ने कहा, 'मैं इसे खेल भावना के खिलाफ नहीं मानता। मैं रन आउट की पूरी जिम्मेदारी लेता हूं। कोई मेरे रास्ते में नहीं आया, किसी ने मुझे धक्का नहीं दिया। ये मेरी गलती थी। मुझे लगता है उन्होंने (ऑस्ट्रेलिया) सही किया।'

मेरे बच्चे कई सालों तक करेंगे बात: अजहर ने ये भी कहा कि उनके बच्चे इस रन आउट पर कई सालों तक बात करेंगे। उन्होंने कहा, 'मुझसे इस रन आउट पर कई सालों तक सवाल किया जाएगा। खास तौर पर जब मैं घर लौटूंगा तो मेरे बच्चे मुझसे मजाकिया अंदाज में पूछेंगे। सबस बड़ी बात ये है कि वो इसे सालों तक याद रखेंगे और बात करेंगे। जब भी मैं उनसे कुछ कहूंगा वो मुझसे इसके बारे में पूछले लगेंगे।'

आपको बता दें कि पाकिस्तान ने अपनी दूसरी पारी 9 विकेट के नुकसान पर 400 रन पर घोषित कर दी है और ऑस्ट्रेलिया को 538 रनों का लक्ष्य दिया है। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 1 विकेट खोकर 47 रन बना लिए हैं।

Latest Cricket News