A
Hindi News खेल क्रिकेट SG गेंद को लेकर अश्विन का बड़ा बयान, कहा- कभी सीम को इस तरह खराब होते नहीं देखा

SG गेंद को लेकर अश्विन का बड़ा बयान, कहा- कभी सीम को इस तरह खराब होते नहीं देखा

भारत के अनुभवी आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन एसजी टेस्ट गेंद से प्रभावित नहीं दिखे और उन्हें यह अजीब लगा कि 40 ओवर के भीतर ही गेंद के टांके खुल गए।

<p>SG गेंद को लेकर अश्विन...- India TV Hindi Image Source : GETTY SG गेंद को लेकर अश्विन का बड़ा बयान, कहा- कभी सीम को इस तरह खराब होते नहीं देखा

चेन्नई। भारत के अनुभवी आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन एसजी टेस्ट गेंद से प्रभावित नहीं दिखे और उन्हें यह अजीब लगा कि 40 ओवर के भीतर ही गेंद के टांके खुल गए और यह नरम हो गई। मैच में नौ विकेट ले चुके अश्विन ने कहा कि उन्होंने एसजी गेंद को इस तरह फटते कभी नहीं देखा।

ऐसी खबरें थी कि मेरठ की सांसपारेल्स ग्रीनलैंड्स (एसजी) ने सीरीज के लिये नयी गेंद बनाई है जो गहरे रंग की है और जिससे सीम अधिक मिलेगा लेकिन गेंदबाजों को गेंद की गुणवत्ता में कमी लगी।

IND vs ENG : अश्विन ने चेन्नई में किया ऐसा कारनामा जो पिछले 100 सालों में कोई नहीं कर सका, देखें Video

अश्विन ने कहा, ‘‘गेंद सुंदर है लेकिन हमारे लिये कुछ अजीब था। मैने कभी एसजी गेंद को सीम से इस तरह खराब होते नहीं देखा। शायद पहले दो दिन पिच कठोर होने से ऐसा हुआ। लेकिन दूसरी पारी में भी 35-40 ओवर के बाद यह देखने को मिला।’’

Latest Cricket News