A
Hindi News खेल क्रिकेट न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बीच में ही वापस पाकिस्तान लौटेंगे वकार यूनुस

न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बीच में ही वापस पाकिस्तान लौटेंगे वकार यूनुस

वकार यूनुस बीते जून महीने से अपने परिवार से दूर हैं और वह उनके अब कुछ समय बिताने चाहते हैं, जिसके लिए उन्होंने बोर्ड से वापस पाकिस्तान का आग्रह किया था और उन्होंने इसकी मंजूरी मिल गई है।

Waqar Younis, Pakistan Cricket Board, PCB, New Zealand- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGE Waqar Younis

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के गेंदबाजी कोच वकार यूनुस न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के बाद स्वदेश वापस लौट जाएंगे। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस बात की जानकारी दी है कि वह दूसरे टेस्ट के लिए टीम के साथ नहीं रहेंगे। दरअसल यूनुस अपने परिवार से मिलना चाहते हैं इसलिए उन्होंने वापस पाकिस्तान जाने का अनुरोध किया है।

वकार यूनुस बीते जून महीने से अपने परिवार से दूर हैं और वह उनके अब कुछ समय बिताने चाहते हैं, जिसके लिए उन्होंने बोर्ड से वापस पाकिस्तान का आग्रह किया था और उन्होंने इसकी मंजूरी मिल गई है।

यह भी पढ़ें- Ind vs Aus : वॉर्न की बात को स्मिथ ने नकारा, बोले - 'लाल गेंद ही है टेस्ट क्रिकेट की असली पहचान'

वहीं पीसीबी ने यह साफ किया है कि वकार साउथ अफ्रिका के खिलाफ खेले जाने वाली घरेलू टेस्ट सीरीज के समय से टीम से जुड़ जाएंगे। साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहला टेस्ट मैच 26 जनवरी से कराची में खेला जाएगा।

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मैनेजर मंसूर राणा ने कहा, वकार लंबे वक्त से अपने परिवार से दूर हैं। इसलिए मैनेजमेंट ने उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज के बीच में ही वापस जाने की मंजूरी दे दी है। हालांकि वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज से पहले टीम के साथ जुड़ जाएंगे।

यह भी पढ़ें- PAK vs NZ : पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड ने किया टीम का एलान

उन्होंने कहा, ''अगर वकार दूसरे टेस्ट के बाद टीम के साथ लौटते तो सबको सिर्फ दो सप्ताह का समय मिलता लेकिन अब वह अतिरिक्त समय के लिए अपने बच्चों के रह पाएंगे।''

न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान अपना पहला टेस्ट मैच 26 से 30 दिसंबर के बीच खेलेगा जबकि दूसरा टेस्ट मैच 3 से 7 जनवरी के बीच होगा।

 

Latest Cricket News