A
Hindi News खेल क्रिकेट लगभग 2 साल बाद अब इस मैच में पूरी कैपेसिटी के साथ आएंगे दर्शक

लगभग 2 साल बाद अब इस मैच में पूरी कैपेसिटी के साथ आएंगे दर्शक

फिलहाल यूके सरकार सीमित तादाद में लोगों को आने की अनुमति दे रही है। इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच एजबैस्टन में खेले गए दूसरे टेस्ट के पहले तीन दिनों तक 17,000 लोग मैच देखने आए थे।

<p>Pakistan Set to Become First Team to Play at...- India TV Hindi Image Source : GETTY Pakistan Set to Become First Team to Play at Lord’s With Full Capacity of Audience Since 2019

 

पाकिस्तान के इंग्लैंड दौरे पर अब वो नजारा देखने को मिलेगा जो लगभग पिछले दो साल से देखने को नहीं मिल पा रहा था। पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच 10 जुलाई को सीरीज का दूसरा वनडे मैच खेला जाएगा। ये मैच लॉर्ड्स में खेला जाएगा। लॉर्ड्स स्टेडियम की कैपेसिटी 30,000 है। इस मैच के साथ यूके की सरकार स्पोर्ट्स वेन्यू पर पूरी तादाद में लोगों को आने की अनुमति देने वाला है।

फिलहाल सरकार सीमित तादाद में लोगों को आने की अनुमति दे रहा है। इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच एजबैस्टन में खेले गए दूसरे टेस्ट के पहले तीन दिनों तक 17,000 लोग मैच देखने आए थे। इस हफ्ते की शुरुआत में, इस बात को तय किया गया था कि इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच 13 जुलाई को खेला जाने वाला तीसरा और आखिरी वनडे 80 प्रतिशत फैंस के सामने आयोजित होगा।

श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे के लिए इंग्लैंड की टीम में शामिल हुआ ये धाकड़ बल्लेबाज

वॉरविकशायर काउंटी क्रिकेट क्लब ने बयान दिया था, "बर्मिंघम के एजबैस्टन स्टेडियम को सरकार के इवेंट्स रिसर्च प्रोग्राम (ईआरपी) के लिए चुना गया है। रॉयल लंदन इंटरनेशनल जो इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा उसमें 80 प्रतिशत फैंस को आने की अनुमति है।"

Latest Cricket News