A
Hindi News खेल क्रिकेट भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में पुजारा को आउट करने का अभी से पैट कमिंस बना रहे हैं प्लान

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में पुजारा को आउट करने का अभी से पैट कमिंस बना रहे हैं प्लान

कमिंस को उम्मीद है कि इस बार हालात ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में होंगे। उन्होंने कहा कि उन्हें भारत को रोकने के लिए पुजारा को कुछ अलग करने के लिए विवश करना होगा।

Pat Cummins, Cheteeshwar Pujara, India, Australia, India vs Australia, cricket- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Cheteeshwar Pujara and Pat Cummins

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने कहा कि उन्हें चेतेश्वर पुजारा की काबिलियत के बारे में पता है और उन्हें इस साल घरेलू सीरीज में उनकी पारी को सस्ते में समेटने का ‘तरीका ढूढ़ना’ होगा। पुजारा 2018-19 के दौरें पर शानदार लय में थे। कमिंस को यह अच्छे से याद है कि उनकी बल्लेबाजी के दम पर भारतीय टीम ने टेस्ट सीरीज 2-1 से अपने नाम की थी। 

पुजारा ने उस सीरीज में 74.42 की औसत से 521 रन बनाये थे जिसमें में तीन शतक और एक अर्धशतकीय पारी शामिल था। कमिंस ने क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू से कहा, ‘‘ उसने उस (2018-19) सीरीज में भारत के लिए रनों का अंबार लगाया था। वह ऐसे खिलाड़ियों में है जो क्रीज पर पैर जमाने के लिए समय लेता है और उन पर दबाव का ज्यादा असर नहीं पड़ता।’’ 

यह भी पढ़ें-  COVID-19 के बाद थोड़ा बदल जाएगा क्रिकेट, अंपायरों को मैच के दौरान पहनने होंगे ग्लव्स

उन्होंने कहा, ‘‘ उसने जिस तरह पिछली बार बल्लेबाजी की उसे रोकने का हमें तरीका ढूंढना होगा। पिच से हालांकि गेंदबाजों को ज्यादा मदद नहीं मिल रही थी। मुझे लगता है हमें खुद ही इसका तरीका ढूंढना होगा।’’

कमिंस को उम्मीद है कि इस बार हालात ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में होंगे। उन्होंने कहा कि उन्हें भारत को रोकने के लिए पुजारा को कुछ अलग करने के लिए विवश करना होगा। 

Latest Cricket News