A
Hindi News खेल क्रिकेट पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के लाहौर स्थित हेड ऑफिस पर लगा ताला, ये है वजह

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के लाहौर स्थित हेड ऑफिस पर लगा ताला, ये है वजह

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने एक सीनियर अधिकारी के कोविड-19 पॉजिटिव आने के बाद सोमवार को लाहौर में अपने मुख्यालय को बंद करने का फैसला किया।

<p>पाकिस्तान क्रिकेट...- India TV Hindi Image Source : TWITTER/PAKISTAN CRICKET BOARD पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के लाहौर स्थित हेड ऑफिस पर लगा ताला, ये है वजह

कराची। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने एक सीनियर अधिकारी के कोविड-19 पॉजिटिव आने के बाद सोमवार को लाहौर में अपने मुख्यालय को बंद करने का फैसला किया। पीसीबी ने अपने अधिकारी के पॉजिटिव पाये जाने के बाद सुरक्षित दृष्टिकोण अपनाने का फैसला किया और अपने कर्मचारियों को घर से काम करने के लिये कहा।

शोएब अख्तर के मुताबिक ये भारतीय गेंदबाज कर सकता है सबसे तेज 100 विकेट लेने का कमाल

पीसीबी को छह क्रिकेटरों और एक सहयोगी स्टाफ सदस्य के कोविड-19 पॉजिटिव आने के बाद पाकिस्तान सुपर लीग को स्थगित करने के लिये बाध्य होना पड़ा था जिसके बाद यह कोविड-19 मामला सामने आया।

लीग के स्थगित होने के बाद बोर्ड को होटल में टीमों के लिये और स्टेडियम में बायो-बबल माहौल में प्रोटोकॉल को लागू करने के तरीके पर पीसीबी को आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। 

Latest Cricket News