A
Hindi News खेल क्रिकेट ऋषभ पंत के बारे में बोले रिकी पोंटिंग, कप्तानी की अतिरिक्त जिम्मेदारी से उसमें आएगा निखार

ऋषभ पंत के बारे में बोले रिकी पोंटिंग, कप्तानी की अतिरिक्त जिम्मेदारी से उसमें आएगा निखार

दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग का मानना है कि विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में टीम की अगुवाई करने की अतिरिक्त जिम्मेदारी का लुत्फ उठाएंगे।

Ricky Ponting said about Rishabh Pant, additional responsibility of captaincy will come in him - India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Ricky Ponting said about Rishabh Pant, additional responsibility of captaincy will come in him 

मुंबई। दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग का मानना है कि विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में टीम की अगुवाई करने की अतिरिक्त जिम्मेदारी का लुत्फ उठाएंगे। नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर के चोटिल होने के कारण पंत को आगामी आईपीएल के लिये दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान नियुक्त किया गया है। 

प्लेइंग इलेवन में नियमित नहीं होना मुझे परेशान नहीं करता : कुलदीप यादव

पोंटिंग ने फ्रेंचाइजी की मीडिया विज्ञप्ति में कहा,‘‘मुझे लगता है कि वह अतिरिक्त जिम्मेदारी का पूरा लुत्फ उठाएगा। वह उस तरह का इंसान है जो जिम्मेदारी पसंद करता है, जिसे नेतृत्व करना पसंद है, इसलिए मैं यह देखने के लिये वास्तव में उत्सुक हूं कि वह जिम्मेदारी कैसे संभालता है।’’ 

नस्लीय टिप्पणी के बाद मैदान से बाहर गए वेलेंसिया के खिलाड़ी

उन्होंने कहा,‘‘हम उसकी मदद करेंगे लेकिन ईमानदारी से कहूं तो मुझे नहीं लगता कि उसे बहुत अधिक मदद की जरूरत पड़ेगी।’’ 

अर्जेंटीना दौरे से ओलंपिक के लिए लय हासिल करने की कोशिश: हरमनप्रीत

इस पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा कि नव नियुक्त कप्तान की सहायता करना कोचिंग स्टाफ और सीनियर खिलाड़ियों के काम का हिस्सा होगा। 

उन्होंने कहा,‘‘मुझे लगता है कि अगर हम पहले मैच से पूर्व ऋषभ से उसकी कप्तानी के बारे में बात कर सकते हैं तो फिर हमें टूर्नामेंट शुरू होने पर इसकी चिंता करने की जरूरत नहीं है। टूर्नामेंट शुरू होने पर आप कप्तान के ऊपर सुझावों का बोझ नहीं बनाना चाहोगे।’’

Latest Cricket News