A
Hindi News खेल क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया टीम में चयन पर बोला ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी,'अपने आसुंओं को काबू करना पड़ा था'

ऑस्ट्रेलिया टीम में चयन पर बोला ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी,'अपने आसुंओं को काबू करना पड़ा था'

एबॉट ने रविवार को संवाददाताओं से कहा,"एक मिनट के लिए मुझे अपने आसुंओं को काबू करना पड़ा था। मैं किसी भी स्थान पर खेलने के लिए तैयार हूं। मैं इस मौके को दोनों हाथों से लपकना चाहूंगा।"  

Sean abbott said on selection in Australia team, 'had to control his feelings'- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Sean abbott said on selection in Australia team, 'had to control his feelings'

सिडनी। भारत के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम में शामिल किए गए तेज गेंदबाज सीन एबॉट ने कहा है कि राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने के लिए उन्हें अपने आसुंओं को काबू करना पड़ा है। शेफील्ड शील्ड में न्यू साउथ वेल्स के लिए खेलने वाले एबॉट बल्लेबाजी भी कर सकते हैं। उन्होंने अपने पिछले प्रथम श्रेणी मैच में एक शतक लगाने के अलावा चार विकेट भी लिए थे।

एबॉट ने रविवार को संवाददाताओं से कहा,"एक मिनट के लिए मुझे अपने आसुंओं को काबू करना पड़ा था। मैं किसी भी स्थान पर खेलने के लिए तैयार हूं। मैं इस मौके को दोनों हाथों से लपकना चाहूंगा।"

ये भी पढ़ें - कोविड-19 के कहर की वजह से डिलीवरी ब्वॉय बना ये क्रिकेटर, ट्वीट कर कही ये भावुक बात

आलराउंडर ने कहा कि मुख्य रूप से आलराउंडर होने के बावजूद वह बल्लेबाजी में भी आलराउंडर के रूप में खेलना चाहते हैं।

उन्होंने कहा, " मैं खुद को एक गेंदबाज के अलावा बल्लेबाजी के रूप में भी देख सकता हूं। लेकिन अगर मुझे उपरीक्रम में बल्लेबाजी करने का मौका मिलता है और अगर चयनकर्ता तथा कप्तान टिम पेन ऐसा सोचते हैं कि मैं यह कर सकता हूं तो मैं इस पर दोबारा नहीं सोचूंगा। एक बल्लेबाज के होने मैं बल्लेबाजी भी कर सकता हूं और जो भी काम मेरे सामने होगा, मैं उसे करूंगा।"

ये भी पढ़ें - ऑस्ट्रेलियाई पूर्व कप्तान ने की पुकोवस्की के मानसिक स्वास्थ्य से निपटने के तरीके की तारीफ

एबॉट का मानना है कि उनके लिए अंतिम एकादश में जगह बनाना मुश्किल होगा।

Latest Cricket News