A
Hindi News खेल क्रिकेट क्रिकेट के मैदान पर 'शर्मनाक' हरकत करने वाले शाकिब की पत्नी ने किया उनका बचाव

क्रिकेट के मैदान पर 'शर्मनाक' हरकत करने वाले शाकिब की पत्नी ने किया उनका बचाव

शाकिब ने मुशफिकुर रहीम के खिलाफ की गई पगबाधा की अपील को खारिज किए जाने के बाद लात मारकर स्टंप गिरा दिया। बाद में उन्होंने मैदान पर ही स्टंप उखाड़कर उसे जमीन पर पटक दिया और फिर अंपायर से बहस भी करने लगे। इसके बाद अंपायर पर भी जोर जोर से चिल्लाने लगे।

Shakib Al Hasan, cricket, Sports, Bangladesh - India TV Hindi Image Source : TWITTER/ @IAM_JZK Shakib Al Hasan

बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन की पत्नी उम्मे अल हसन ने अपने पति का उस मामले में बचाव किया है, जिसमें ऑलराउंडर ढाका प्रीमियर लीग (डीपीएल) 2021 में मोहम्मडन स्पोर्टिग क्लब की ओर से खेलते हुए मैदान पर गुस्से में अपना आपा खो बैठे थे और अंपायर के आउट नहीं देने पर स्टंप्स को लात मारकर गिरा दिया था। शाकिब डीपीएल में अभानी लिमिटेड के खिलाफ गेंदबाजी कर रहे थे और तभी अपनी एक गेंद पर अंपायर द्वारा आउट नहीं देने पर वह एक बार नहीं, बल्कि दो बार अपना गुस्से में अपना आपा खो बैठे।

शाकिब ने मुशफिकुर रहीम के खिलाफ की गई पगबाधा की अपील को खारिज किए जाने के बाद लात मारकर स्टंप गिरा दिया। बाद में उन्होंने मैदान पर ही स्टंप उखाड़कर उसे जमीन पर पटक दिया और फिर अंपायर से बहस भी करने लगे। इसके बाद अंपायर पर भी जोर जोर से चिल्लाने लगे।

यह भी पढ़ें- भारतीय टीम ने आपस में ही मैच खेलकर इंग्लैड दौरे का किया आगाज

उनकी इस हकरत को लेकर जहां चारो ओर उनकी आलोचना हो रही है तो वहीं उनकी पत्नी उम्मे अल हसन ने इस मामले में अपने पति का बचाव किया है और कहा है कि उनके पति के खिलाफ साजिश रची जा रही है।

उम्मे अल हसन ने फेसबुक पर लिखा, " मैं इस घटना को वैसे ही एंजॉय कर रही हूं जैसा कि मीडिया कर रहा है। आखिरकार कोई टीवी चैनल पर कोई तो न्यूज आई। जो लोग तस्वीर को साफ से देख पाए उनका सपोर्ट पाकर अच्छा लग रहा है, कम कम किसी को मुश्किल हालात के खिलाफ खड़े होने की हिम्मत है।"

यह भी पढ़ें- एनर्जी डेवलपमेंट प्रोग्राम के साथ श्रीलंका दौरे की तैयारी कर रहे हैं सकारिया

उम्मे ने कहा, "हालांकि ये देखना दुखद है कि मुख्य मुद्दे को मीडिया द्वारा दरकिनार कर दिया गया, जो गुस्सा दिखा सिर्फ उसे हाइलाइट किया गया..असल मसला अंपायर का फैसला था, जो नजरों में आया। हेडलाइन सच में दुखद है। मुझे लगता है कि उनके खिलाफ यह एक साजिश है ताकि उन्हें हर हालात का विलेन साबित किया जा सके। अगर आप क्रिकेट फैंस हैं तो अपने एक्शन को लेकर सतर्क रहें।"

Latest Cricket News