A
Hindi News खेल क्रिकेट कोरोना के कहर के बीच अपनी पहली टी20 लीग के आयोजन को लेकर आश्वस्त है श्रीलंका क्रिकेट

कोरोना के कहर के बीच अपनी पहली टी20 लीग के आयोजन को लेकर आश्वस्त है श्रीलंका क्रिकेट

एसएलसी को टूर्नामेंट के आयोजन के लिये खेल मंत्रालय से हरी झंडी मिल चुकी है लेकिन लंका प्रीमियर लीग (एलपीएल) का भविष्य देश की सीमाएं खोलने के सरकार के फैसले पर निर्भर करेगा।

Sri Lanka cricket confident of hosting their first T20 league amidst Corona's havoc- India TV Hindi Image Source : SRI LANKA CRICKET Sri Lanka cricket confident of hosting their first T20 league amidst Corona's havoc

कोलंबो। श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) आठ से 22 अगस्त के बीच अपने पहले टी20 लीग के आयोजन को लेकर आश्वस्त है भले ही सरकार ने कोविड-19 महामारी के कारण देश के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे फिर से खोलने की तिथि एक अगस्त तक बढ़ा दी है। एसएलसी को टूर्नामेंट के आयोजन के लिये खेल मंत्रालय से हरी झंडी मिल चुकी है लेकिन लंका प्रीमियर लीग (एलपीएल) का भविष्य देश की सीमाएं खोलने के सरकार के फैसले पर निर्भर करेगा। 

श्रीलंका क्रिकेट के सचिव एशले डिसिल्वा ने ईएसपीएनक्रिकइन्फो से कहा, ‘‘हम महामहिम (राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे) से बात करने की उम्मीद कर रहे हैं और देखते हैं कि किसी नतीजे पर पहुंचते हैं या नहीं।’’ 

उन्होंने कहा,‘‘श्रीलंका ने क्षेत्र के अन्य देशों की तुलना में कोरोना वायरस को रोकने के लिये बहुत अच्छा काम किया है और इसलिए विदेशी खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में भाग लेने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं।’’ 

ये भी पढ़ें - बीसीसीआई के पूर्व सचिव निरंजन शाह ने शशांक मनोहर पर लगाया यह गंभीर आरोप

श्रीलंका में कोरोना वायरस के 2000 से अधिक ही मामले सामने आये जिसमें 1700 से अधिक स्वस्थ हो चुके हैं। फ्रेंचाइजी आधारित श्रीलंका प्रीमियर लीग में पांच टीमों के भाग लेने की संभावना है। 

इस टूर्नामेंट की अवधि भारत के दौरे पर निर्भर करेगी जो अभी स्थगित कर दिया गया है। दोनों बोर्ड अगस्त में इसके आयोजन के लिये विकल्पों पर विचार कर रहे हैं। 

डिसिल्वा ने कहा,‘‘अभी हम टूर्नामेंट में 23 मैचों के आयोजन की सोच रहे हैं लेकिन अगर भारत खेलने के लिये तैयार हो जाता है तो हो सकता है कि हम 13 मैचों का ही आयोजन करें।’’ 

Latest Cricket News