A
Hindi News खेल क्रिकेट IND vs SL: दूसरे वनडे में इस गलती के कारण श्रीलंका पर लगा जुर्माना

IND vs SL: दूसरे वनडे में इस गलती के कारण श्रीलंका पर लगा जुर्माना

दासुन शनाका ने सजा स्वीकार कर ली जिससे मामले की औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी।

<p>Sri Lanka Fined For Slow Overrate in Second ODI Against...- India TV Hindi Image Source : TWITTER HANDLE/@OFFICIALSLC Sri Lanka Fined For Slow Overrate in Second ODI Against India

भारत के खिलाफ दूसरे एक दिवसीय क्रिकेट मैच में धीमी ओवरगति के लिये श्रीलंका पर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया। आईसीसी मैच रैफरी रंजन मदुगले ने जुर्माना लगाया। श्रीलंका की टीम निर्धारित समय में लक्ष्य से एक ओवर पीछे रह गई थी।

आईसीसी ने एक बयान में कहा कि आईसीसी खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के लिये आचार संहिता की धारा 2.22 के तहत निर्धारित समय में ओवर पूरे नहीं कर पाने की दशा में प्रति ओवर खिलाड़ियों पर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है।

कोरोना संक्रमण से ठीक होकर टीम इंडिया के साथ जुड़े ऋषभ पंत

इसके साथ ही सुपर लीग अंकों की सूची में श्रीलंका को एक अंक गंवाना पड़ा। श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने सजा स्वीकार कर ली जिससे मामले की औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी।

Latest Cricket News