A
Hindi News खेल क्रिकेट सुप्रीम कोर्ट ने स्थगित की बीसीसीआई की सुनवाई, अपने पद पर बने रहेंगे जय शाह और सौरव गांगुली

सुप्रीम कोर्ट ने स्थगित की बीसीसीआई की सुनवाई, अपने पद पर बने रहेंगे जय शाह और सौरव गांगुली

दोनों के कार्यकाल 2020 के मध्य में समाप्त हो गया था। हालांकि, दोनों अपने पदों पर बने हुए हैं क्योंकि सुप्रीम कोर्ट (एससी) ने अभी बीसीसीअई से जुड़े मामले की सुनवाई शुरू नहीं की है।  

Supreme Court, BCCI, Jai Shah, Sourav Ganguly - India TV Hindi Image Source : PTI  Jai Shah and Sourav Ganguly 

भारत के सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से संबंधित मामले को स्थगित कर दिया और दो सप्ताह के बाद इस मामले की सुनवाई करेगा। इससे बीसीसीआई के शीर्ष पदाधिकारी- अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह को अपने पदों पर बने रहने का और समय मिल गया है। 

दोनों के कार्यकाल 2020 के मध्य में समाप्त हो गया था। हालांकि, दोनों अपने पदों पर बने हुए हैं क्योंकि सुप्रीम कोर्ट (एससी) ने अभी बीसीसीअई से जुड़े मामले की सुनवाई शुरू नहीं की है।

यह भी पढ़ें- IPL 2021 : सिराज ने बताई वजह जिसके चलते कोहली ने 17वें ओवर में शाहबाज अहमद को सौंपी गेंद

एससी ने इससे पहले मामले को 9 दिसंबर को नए साल तक के लिए टाल दिया था। उसके बाद फरवरी में कोर्ट ने मामले को मार्च तक के लिए स्थगित कर दिया।

लगातार देरी ने यह सुनिश्चित कर दिया है कि न तो गांगुली और न ही शाह को बदला गया है।

अगस्त 2019 में सुप्रीम कोर्ट द्वारा बीसीसीआई का संविधान पास किया गया था। इसके बाद से ये दोनों कूलिंग आफ पीरियड में हैं। नियम कहता है कि बीसीसीआई के सभी क्रिकेट प्रशासकों को तीन साल के भीतर अपनी जगह छोड़नी होगी।

Latest Cricket News