A
Hindi News खेल क्रिकेट T20 WC, Ind Vs Pak: विराट कोहली vs बाबर आजम, आंकड़ों से जानें कौन है T20 क्रिकेट का बादशाह

T20 WC, Ind Vs Pak: विराट कोहली vs बाबर आजम, आंकड़ों से जानें कौन है T20 क्रिकेट का बादशाह

भारतीय कप्तान विराट कोहली T20I क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में टॉप पर हैं। कोहली के नाम 90 मैचों में 3159 रन दर्ज हैं।

INDIA VS PAK- India TV Hindi Image Source : GETTY T20 WC, Ind Vs Pak: विराट कोहली vs बाबर आजम

भारत और पाकिस्तान की टीम आज यानी 24 अक्टूबर से से ICC T20 वर्ल्ड कप 2021 में अपने अभियान का आगाज करेंगी। ये मुकाबला दुबई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाना है। भारत-पाकिस्तान के इस महा-मुकाबले में वैसे तो कई खिलाड़ियों पर फैंस की नजरें होंगी लेकिन कप्तान विराट कोहली और पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम के बीच भिड़ंत पर सभी की निगाहें टिकी होंगी। ऐसे में आइए एक नजर डालते हैं भारतीय कप्तान विराट कोहली और बाबर आजम के पिछले 3 साल के प्रदर्शन पर......

भारतीय कप्तान विराट कोहली T20I क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में टॉप पर हैं। कोहली के नाम 90 मैचों में 3159 रन दर्ज है जिसमें उन्होंने 28 अर्धशतक लगाए हैं। साल 2019 से कोहली के प्रदर्शन की बात की जाए तो भारतीय कप्तान ने 24 पारियों में 62 की औसत और 145.88 की स्ट्राइक रेट से 992 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 9 अर्धशतक निकले हैं।

INDIA Playing XI vs Pakistan: अश्विन या शार्दुल? विराट कोहली पाकिस्तान के खिलाफ महामुकाबले में किसे देंगें प्लेइंग इलेवन में जगह?

दूसरी तरफ पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम के नाम T20I क्रिकेट में 61 मैचों में 2279 रन दर्ज हैं और T20I फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में 10वें स्थान पर हैं। 2019 से बाबर आजम का प्रदर्शन का शानदार रहा है। पिछले 3 सालों में बाबर ने 30 पारियों में 1173 रन बनाए है जिसमें उनका औसत 41.89 और स्ट्राइक रेट 136 का रहा है। इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 12 अर्धशतक निकले हैं। 

साल 2021 की बात की जाए तो कप्तान कोहली ने 5 मैचों में 115.50 के शानदार औसत से 231 रन बनाए है जिसमें नाबाद 80 रन की पारी उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। वहीं, बाबर आजम ने इस साल 17 मैचों की 14 पारियों मे 37.35 की औसत से 523 रन बनाए है। इस दौरान बाबर के बल्ले से एक शानदार अर्धशतक भी निकला है।

IND vs PAK, T20 World Cup Dream-11 : भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबले में ये 11 खिलाड़ी मचा सकते हैं धमाल

Latest Cricket News