A
Hindi News खेल क्रिकेट T20 World Cup : लाहिरू कुमारा और लिटन दास को मंहगा पड़ा मैच के दौरान झगड़ना, मैच रेफरी ने गिराई गाज

T20 World Cup : लाहिरू कुमारा और लिटन दास को मंहगा पड़ा मैच के दौरान झगड़ना, मैच रेफरी ने गिराई गाज

मैदान पर तीखी बहस के बाद दोनों क्रिकेटर एक दूसरे पर प्रहार करने की कोशिश में थे जिससे अंपायरों और बाकी खिलाड़ियों को दखल देना पड़ा। 

Sri Lanka, Bangladesh, cricket, sports, Sri lanka, Liton Das, Lahiru Kumara - India TV Hindi Image Source : AP Sri Lanka vs Bangladesh, T20 world cup

श्रीलंका के तेज गेंदबाज लाहिरू कुमारा और बांग्लादेश के बल्लेबाज लिटन दास पर टी20 विश्व कप सुपर 12 चरण के मैच के दौरान आईसीसी की आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में क्रमश: मैच फीस का 25 और 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। 

मैदान पर तीखी बहस के बाद दोनों क्रिकेटर एक दूसरे पर प्रहार करने की कोशिश में थे जिससे अंपायरों और बाकी खिलाड़ियों को दखल देना पड़ा। 

यह भी पढ़ें- PAK vs NZ, Live match updates : न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले से पहले पाकिस्तानी में खेमें क्या चल रहा है

आईसीसी ने एक बयान में कहा ,‘‘श्रीलंकाई गेंदबाज लाहिरू कुमारा और बांग्लादेशी बल्लेबाज लिटन दास को आईसीसी खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के लिये आचार संहिता के लेवल वन के उल्लंघन का दोषी पाया गया है।’’ 

इसमें कहा गया ,‘‘ कुमारा पर मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना और एक डिमेरिट अंक लगाया गया। वहीं दास पर मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना और एक डिमेरिट अंक लगाया गया।’’ 

यह भी पढ़ें- बेन स्टोक्स करेंगे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज से क्रिकेट के मैदान पर वापसी

कुमारा पर आईसीसी आचार संहिता की धारा 2.5 के उल्लंघन का आरोप है जो किसी अंतरराष्ट्रीय मैच में बल्लेबाज के आउट होने पर उसे आक्रामक प्रतिक्रिया के लिये भड़काने वाली भाषा के इस्तेमाल या हरकत करने के संदर्भ में है।’’ 

दास को खेल भावना के विपरीयत आचरण का दोषी पाया गया। मैच रैफरी जवागल श्रीनाथ ने सजा तय की जिसे आईसीसी क्रिकेट परिचालन विभाग ने मंजूरी दी। दोनों खिलाड़ियों ने सजा स्वीकार कर ली तो औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी। 

Latest Cricket News