A
Hindi News खेल क्रिकेट श्रीलंका दौरे पर जो रूट की बल्लेबाजी से प्रभावित हैं संगाकारा, युवा क्रिकेटरों के लिए बताया सीख

श्रीलंका दौरे पर जो रूट की बल्लेबाजी से प्रभावित हैं संगाकारा, युवा क्रिकेटरों के लिए बताया सीख

सीरीज के पहले मैच में दोहरा शतक जड़ने के बाद रूट ने अपनी शानदार फॉर्म बरकरार रखते हुए दूसरे मैच में 186 रन बनाये। 

Joe Root, Kumar Sangakkara, cricket, sports, Test match - India TV Hindi Image Source : GETTY Joe Root

जो रूट के श्रीलंका के खिलाफ मौजूदा सीरीज के प्रदर्शन से बेहद प्रभावित कुमार संगकारा ने कहा कि इंग्लैंड के कप्तान ने दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के तीसरे दिन जिस तरह से नियंत्रित बल्लेबाजी की वह सभी के लिये बहुत अच्छी सीख है। सीरीज के पहले मैच में दोहरा शतक जड़ने के बाद रूट ने अपनी शानदार फॉर्म बरकरार रखते हुए दूसरे मैच में 186 रन बनाये। 

संगकारा ने ‘स्काई स्पोर्ट्स’ से कहा, ‘‘बेजोड़ पारी। जिस तरह से उसने इसे बेहद आसान बनाया उससे हर कोई हैरान था। केवल यही पारी नहीं बल्कि पहले टेस्ट में उन्होंने जिस तरह से बल्लेबाजी की। ’’ 

यह भी पढ़ें- टीम इंडिया में अपनी जगह को लेकर बोले साहा, 'पंत के होने से नहीं पड़ता कोई फर्क'

उन्होंने कहा, ‘‘बेहतरीन रणनीति, उस पर अच्छी तरह से अमल करना, स्वीप, रिवर्स स्वीप का उपयोग, स्ट्राइक रोटेट करना, तकनीक, धैर्य सब कुछ अविश्वसनीय था। इस पारी को देखना और उससे सीख लेना शानदार था। ’’ 

संगकारा से पूछा गया कि रूट की बल्लेबाजी देखकर उन्होंने क्या सीख ली, उन्होंने कहा, ‘‘आप रन बना सकते हैं लेकिन जिस सहजता से जो रूट ने बनाये, हो सकता है वैसे न बना पाएं। ’’ 

यह भी पढ़ें- थिरिमाने ने टेस्ट क्रिकेट में किया ऐसा कारनामा जो पहले कभी श्रीलंका का कोई खिलाड़ी नहीं कर सका

उन्होंने कहा, ‘‘उसने इस पर काम किया। परिस्थिति और पिच को अच्छी तरह से समझा और यह पूरी तरह से नियंत्रित पारी थी। मेरे लिये या किसी भी बल्लेबाज या कोच के लिये उनकी बल्लेबाजी और जिस तरह से पूरे दिन भर वह क्रीज पर टिक रहे, वह बहुत बड़ी सीख है। ’’ 

Latest Cricket News