Thursday, January 15, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. थिरिमाने ने टेस्ट क्रिकेट में किया ऐसा कारनामा जो पहले कभी श्रीलंका का कोई खिलाड़ी नहीं कर सका

थिरिमाने ने टेस्ट क्रिकेट में किया ऐसा कारनामा जो पहले कभी श्रीलंका का कोई खिलाड़ी नहीं कर सका

इसी बीच श्रीलंका के लिए लहिरू थिरिमाने ने ऐसा कारनामा किया कि वो अब एकलौते श्रीलंकाई खिलाड़ी बन गये हैं।

Written by: India TV Sports Desk
Published : Jan 25, 2021 10:58 am IST, Updated : Jan 25, 2021 10:58 am IST
Lahiru Thirimanne - India TV Hindi
Image Source : TEST Lahiru Thirimanne 

इंग्लैंड की टीम इन दिनों अपने श्रीलंका के दौरे पर है। जहां दोनों देशों के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इसी बीच श्रीलंका के लिए लहिरू थिरिमाने ने ऐसा कारनामा किया कि वो अब एकलौते श्रीलंकाई खिलाड़ी बन गये हैं। उन्होने श्रीलंका के लिए के टेस्ट मैच की एक पारी में 5 कैच लपके। जिसके चलते वो श्रीलंका के लिए टेस्ट क्रिकेट में ऐसा करने वाले पहले क्रिकेटर बन गये हैं। 

दरअसल, श्रीलंका के गॉल अंतराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के तीसरे दिन शिरिमाने ने स्पिन गेंदबाज लेसिथ एम्बुलडेनिया की गेंदों पर 5 कैच लपके। जिस मामले में उन्होंने श्रीलंका के पूर्व खिलाड़ी रोशन महानमा और रसेल अर्नाल्ड को पीछे छोड़ दिया है। इन दोनों के नाम टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में श्रीलंका के लिए सबसे अधिक 4-4 कैच थी। इस तरह ऐसा पहली बार हुआ जब किसी श्रीलंका के खिलाड़ी ने एक ही टेस्ट मैच की एक पारी में 5 कैच लपके हो।

वहां मैच की बात करें तो इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने शानदार शतक जमाया लेकिन लेसिथ एम्बुलडेनिया ने सात विकेट लेकर दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच की पहली पारी में बढ़त हासिल करने की श्रीलंका की उम्मीदें बरकरार रखी। इंग्लैंड ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक नौ विकेट पर 339 रन बनाये थे और वह श्रीलंका से अभी 42 रन पीछे है।

पंत ने किया खुलासा, गाबा में सुंदर के साथ बनाये इस प्लान से भारत को मिली जीत

जबकि श्रीलंका के लेसिथ एम्बुलडेनिया की गेंद पर थिरिमाने ने ज़क क्रॉली, डैनियल लॉरेंस, सैम कोील, डोम बेस और मार्क वुड के कैच लपक कर ये शानदार रिकॉर्ड अपने नाम किया। 

गाबा में बायो बबल पर अश्विन का बड़ा बयान, बोले - 'सर्कस के जोकर जैसा था हाल'

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement