A
Hindi News खेल क्रिकेट आईपीएल में बेंच पर बैठने के बजाय क्रिकेट खेलना चाहते हैं टॉम बैंटन

आईपीएल में बेंच पर बैठने के बजाय क्रिकेट खेलना चाहते हैं टॉम बैंटन

पिछले साल दो महीने तक चले आईपीएल में 22 साल के इस खिलाड़ी ने कोलकाता नाइट राइडर्स के लिये केवल दो मैच खेले थे। उन्होंने कहा कि वह बेंच पर बैठे रहने के बजाय क्रिकेट खेलना चाहते हैं। 

Tom Banton wants to play cricket instead of sitting on bench in IPL- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Tom Banton wants to play cricket instead of sitting on bench in IPL

लंदन। इंग्लैंड के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज टॉम बैंटन इस साल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में नहीं खेलने पर विचार कर रहे हैं क्योंकि वह देश की टेस्ट टीम में जगह बनाने के अपने मौके को बढ़ाने के लिये लाल गेंद के घरेलू क्रिकेट पर ध्यान लगाना चाहते हैं। 

ये भी पढ़ें - बड़ौदा के बाद राजस्थान ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के सेमीफाइनल में जगह बनाई

पिछले साल दो महीने तक चले आईपीएल में 22 साल के इस खिलाड़ी ने कोलकाता नाइट राइडर्स के लिये केवल दो मैच खेले थे। उन्होंने कहा कि वह बेंच पर बैठे रहने के बजाय क्रिकेट खेलना चाहते हैं। 

ये भी पढ़ें - ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने कहा, 'मैं धोनी के 5-10 प्रतिशत के बराबर भी खेल पाता तो बहुत खुशी होती'

बैंटन ने ‘स्काई स्पोर्ट्स’ से कहा, ‘‘बचपन से मुझे आईपीएल टूर्नामेंट देखना पसंद था। लेकिन मुझे लगता है कि मैं अब उस दौर में हूं जहां मुझे बेंच पर बैठने के बजाय क्रिकेट खेलने की जरूरत है।’’ 

ये भी पढ़ें - 'वह अपने खिलाड़ियों का समर्थन करते हैं', भरत अरुण ने रहाणे को लेकर कही ये बात

उन्होंने कहा, ‘‘पिछले साल ने मुझे थोड़ी चीजें समझा दीं, निश्चित रूप से ये सभी टूर्नामेंट अच्छे हैं लेकिन इनमें से काफी में मैं बेंच पर बैठा रहा और ज्यादा कुछ नहीं किया। ईमानदारी से कहूं तो मुझे बल्लेबाजी और क्रिकेट खेलने की कमी खली।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि करियर के इस मोड़ पर शायद बेहतर यही होगा कि मैं समरसेट के लिये लंबे प्रारूप के कुछ मैच खेलूं क्योंक मेरा लक्ष्य अब भी टेस्ट क्रिकेट खेलना है।’’

Latest Cricket News