A
Hindi News खेल क्रिकेट उमर अकमल ने सट्टेबाजों के साथ मुलाकात की नहीं दी कोई जानकारी, बैन के खिलाफ कर सकते हैं अपील

उमर अकमल ने सट्टेबाजों के साथ मुलाकात की नहीं दी कोई जानकारी, बैन के खिलाफ कर सकते हैं अपील

पाकिस्तानी क्रिकेटर उमर अकमल ने पीसीबी के अनुशासनात्मक समिति के समक्ष संदिग्ध सट्टेबाजों के साथ दो मुलाकात की जानकारी देने से इनकार कर दिया जबकि वह अपने उपर लगे बैन के खिलाफ अपील करने पर विचार कर रहे हैं। 

umar akmal, umar akmal cricket, cricket, cricket news, PCB, PCB sources, bookies, cricket bookies- India TV Hindi Image Source : GETTY umar akmal

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के सूत्रों ने बताया है कि बल्लेबाज उमर अकमल ने अनुशासनात्मक समिति के समक्ष संदिग्ध सट्टेबाजों के साथ दो मुलाकात की जानकारी देने से इनकार कर दिया था। अनुशासनात्मक समिति ने इसके बाद अकमल को तीन साल के बैन की सजा सुनाई। सूत्रों के अनुसार अकमल ने लाहौर की डिफेंस हाउसिंग सोसाइटी में दो अज्ञात लोगों के साथ मुलाकात की थी। 

पीसीबी के एक विश्वसनीय सूत्र ने पीटीआई को बताया, ‘‘उमर ने दावा किया कि ये दोनों व्यक्ति उनसे डिफेंस हाउसिंग सोसाइटी में उनके दोस्त की पार्टी में मिले थे। लेकिन उन्होंने एंटी करप्शन अधिकारियों को यह तक बताने से इनकार कर दिया कि इन मुलाकातों के दौरान क्या चर्चा हुई।’’ 

यह भी पढ़ें- सरफराज अहमद को PCB देगा एक और बड़ा झटका, सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट के टॉप ग्रेड से करेगा बाहर

सूत्र ने बताया, ‘‘यहां तक कि जब एंटी करप्शन अधिकारियों ने कराची में 19 और 20 फरवरी के बीच की रात की रिपोर्ट उसे दी तो अकमल ने स्वीकार किया कि इस मुलाकात की जानकारी नहीं देकर उसने गलती की लेकिन कोई भी जानकारी देने से इनकार कर दिया। ’’ 

पीसीबी की एंटी करप्शन कानून के तहत अकमल को दो आरोपों का दोषी पाया गया और 27 अप्रैल को उन्हें 19 फरवरी 2023 तक क्रिकेट से जुड़ी सभी गतिविधियों से प्रतिबंधित कर दिया गया। 

अकमल के पास एक साथ चलने वाले तीन साल के दो प्रतिबंधों के खिलाफ अपील करने के लिए 14 दिन का समय है। अकमल के करीबी सूत्रों ने बताया कि उन्होंने इस मामले में कुछ वकीलों के साथ सलाह मशविरा शुरू कर दिया है और अपील दायर करेंगे। 

Latest Cricket News