A
Hindi News खेल क्रिकेट विराट कोहली ने माना, बिना फैंस के क्रिकेट में नहीं दिखाई देगा ये ख़ास ‘जादू’

विराट कोहली ने माना, बिना फैंस के क्रिकेट में नहीं दिखाई देगा ये ख़ास ‘जादू’

कोहली ने कहा, " हम सभी जुनूनी दर्शकों के सामने खेलने के आदि हैं। आप लोगों की ऊर्जा को जमीन पर देखें। चाहे आप दूसरे देश में खेल रहे हों, जहां खूब दर्शको हो।

Virat Kohli- India TV Hindi Image Source : GETTY Virat Kohli

मुंबई| कोरोना महामारी के चलते सभी प्रकार की खेल गतिविधियाँ ठप्प पड़ी हुई हैं। इसी बीच कयास लगाए जा रहे हैं कि जब भी क्रिकेट की मैदान में वापसी होगी तो सिर्फ खिलाड़ी ही मैदान में नजर आएंगे। यानी कि एक भी फैन क्रिकेट के बड़े-बड़े स्टैंड्स में नजर नहीं आएंगे। जिसके चलते ज्यादातर मैदान के बीच अपनी गर्मजोशी दिखाने वाले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को स्टैंड्स में देखने वाला कोई नहीं होगा। ऐसे में कोहली ने इस पर बात करते हुए कहा कि हम सभी जुनूनी फैंस के सामने खेलने के आदि हो चुके हैं।

दरअसल, विराट कोहली ने क्रिकट कनेक्टेड कार्यक्रम में यह बात कही है, जिसे बीसीसीआई ने अपने ट्विटर पर शेयर किया है। उन्होंने कहा खेल अब भी काफी प्रतिस्पर्धात्मक होगा, लेकिन खिलाड़ियों को दर्शकों से वह ऊर्जा नहीं मिल पाएगी।

कोहली ने कहा, "मैंने इसके बारे में काफी सोचा है। यह संभावित स्थिति है। यह हो सकता है। मुझे नहीं पता कि की कौन इसे कैसे लेगा।"

उन्होंने कहा, " हम सभी जुनूनी दर्शकों के सामने खेलने के आदि हैं। आप लोगों की ऊर्जा को जमीन पर देखें। चाहे आप दूसरे देश में खेल रहे हों, जहां खूब दर्शको हो। आप इसका उपयोग सभी बाधाओं के खिलाफ लड़ने के लिए एक संकल्प के रूप में करते हैं। यह आपको एक अलग तरह का संकल्प देता है क्योंकि आप न केवल विरोधी टीम के 11 खिलाड़ियों के साथ प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं, बल्कि हर कोई जो स्टेडियम में है। वहां एक सामूहिक ऊर्जा है, जिसके खिलाफ आपको लड़ना है।"

यह भी पढ़ें- इंग्लैंड दौर पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल सकता है पाकिस्तान, 18 मई को होगा फैसला

विराट कोहली ने माना है कि बिना दर्शकों के क्रिकेट के मैदान पर पहले जैसा माहौल नहीं रहेगा।

उन्होंने कहा, " चीजें फिर भी चलेंगी, लेकिन मुझे शक है कि क्या खिलाड़ी अपने अंदर वो जादू महसूस कर पाएंगे क्योंकि वो माहौल नहीं होगा। हम खेल को उसी तरह से खेलेंगे जिस तरह से इसे खेला जाना चाहिए। लेकिन वो जादुई पलों का आना मुश्किल होगा।"

ये भी पढ़ें : आखिर क्यों विराट कोहली को वेस्टइंडीज के इस गेंदबाज ने कहा था बच्चा, बताई ये वजह

बता दें कि कोरोना वायरस के चलते सभी प्रकार के खेलों को स्थगित या रद्द किया जा चुका है। जिसके चलते बीसीसीआई ने 29 मार्च से शुरू होने वाली दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग आईपीएल को पहले 15 अप्रैल तक और अब अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया है। जबकि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया बोर्ड इस साल के अंत में टी20 विश्वकप की मेजबानी को लेकर प्रयासरत है।

Latest Cricket News