A
Hindi News खेल क्रिकेट वेस्टइंडीज और इंग्लैंड की महिला टीमें BLM अभियान का समर्थन करेंगी

वेस्टइंडीज और इंग्लैंड की महिला टीमें BLM अभियान का समर्थन करेंगी

वेस्टइंडीज की कप्तान स्टेफनी टेलर ने शनिवार को कहा कि टीमें ऐसा करेंगी और इस अभियान से जुड़ने में इंग्लैंड की अपनी समकक्ष हीथर नाइट की पेशकश के लिए उनकी तारीफ की।

West Indies, England women's teams to take a knee in support of BLM movement- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES West Indies, England women's teams to take a knee in support of BLM movement

लंदन। वेस्टइंडीज और इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीमों की खिलाड़ी आगामी टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में पांचों मैचों के दौरान ब्लैक लाइव्स मैटर (बीएलएम) अभियान के समर्थन में मैदान में एक घुटने के बल बैठेंगी। इस श्रृंखला की शुरुआत ब्रिटेन में सोमवार को होगी। 

वेस्टइंडीज की कप्तान स्टेफनी टेलर ने शनिवार को कहा कि टीमें ऐसा करेंगी और इस अभियान से जुड़ने में इंग्लैंड की अपनी समकक्ष हीथर नाइट की पेशकश के लिए उनकी तारीफ की। 

ये भी पढ़ें - भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दौरान स्टेडियम के अंदर 25 प्रतिशत दर्शक देखना चाहते हैं वॉर्नर

टेलर ने इंग्लैंड की टीम के बारे में कहा,‘‘वे इसका (बीएलएम अभियान) समर्थन कर रहे हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम ऐसा ही करना चाहते थे और हम जो भी करते है उसमें वे हमारा साथ देंगे और हम ब्लैक लाइव्स मैटर अभियान का समर्थन करेंगे।’’ 

ईएसपीएनक्रिकइंफो ने टेलर के हवाले से कहा,‘‘हम सभी ब्लैक लाइव्स मैटर लोगो को अपनी जर्सी पर लगाएंगे और सभी मैचों के दौरान अपने घुटने के बल झुकेंगे।’’ 

ये भी पढ़ें - IPL 2020 : वार्नर को उम्मीद, युवा खिलाड़ी प्रतिभा को प्रदर्शन में बदलने में होंगे सफल

टेलर ने कहा कि इंग्लैंड की महिला टीम का समर्थन उनके लिए काफी मायने रखता है। 

उन्होंने कहा, ‘‘दुनिया भर में काफी कुछ हो रहा है और आप भी उसका हिस्सा बनना चाहते हैं। ब्लैक लाइव्स मैटर के समर्थन में उसका (नाइट) संदेश आना काफी अच्छा था। इसलिए हम इस अभियान का समर्थन करना चाहते हैं।’’ 

Latest Cricket News