A
Hindi News खेल क्रिकेट डु प्लेसिस ने छोड़ी साउथ अफ्रीका टीम की कप्तानी तो उनके साथी ने कहा- 'अब टीम के युवाओं को होगा फायदा'

डु प्लेसिस ने छोड़ी साउथ अफ्रीका टीम की कप्तानी तो उनके साथी ने कहा- 'अब टीम के युवाओं को होगा फायदा'

रासी का मानना है कि कप्तानी से हटने के बाद टीम के वरिष्ठ खिलाड़ी फाफ डु प्लेसिस के पास अब युवाओं के साथ ‘जानकारी को साझा’ करने का अधिक समय होगा।

Faf Du Plesis- India TV Hindi Image Source : GETTY Faf Du Plesis

साउथ अफ्रीका क्रिकेट के पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने हाल ही में अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने देश की टेस्ट और टी 20 टीम की कप्तानी से हटने का फैसला किया था। इस तरह प्लेसिस के इस फैसले को लेकर उनकी टीम के खिलाड़ी रासी वान डेर डुसेन ने उनकी तारीफ की है। रासी का मानना है कि कप्तानी से हटने के बाद टीम के वरिष्ठ खिलाड़ी फाफ डु प्लेसिस के पास अब युवाओं के साथ ‘जानकारी को साझा’ करने का अधिक समय होगा।

गौरतलब है कि डु प्लेसिस ने फरवरी में दक्षिण अफ्रीका के टेस्ट और टी 20 प्रारुप की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था। डुसेन से स्पोर्ट्स 24 से कहा, ‘‘ कप्तानी एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है, इसके साथ आपको कई चीजों को कंधे पर उठाना होता है। आपके काम का हमेशा अाकलन होता रहता है। आपको आलोचना और प्रशंसा से भी निपटना पड़ता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ शायद फाफ (डुप्लेसिस) के कंधे से यह बोझ हट गया, ऐसा नहीं है कि उन्हें यह भूमिका निभाने में कभी परेशानी हुई। अब उनके पास युवा बल्लेबाजों के लिए अधिक समय होगा, कप्तानी के कारण पहले वह ऐसा नहीं कर पाते थे।’’

डुसेन ने कहा, ‘‘उनके पास ज्ञान का खजाना है जिससे युवा बल्लेबाजों के फायदा हो सकता है जैसा कि मेरे साथ पिछले 18 महीने से हो रहा है।’’

यह भी पढ़ें- आदिल रशीद ने चुनी अपनी वर्ल्ड इलेवन टीम, धोनी समेत ये बड़े नाम गायब

बता दें कि कोरोना महामारी के बीच साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के अधिकारियों ने दक्षिण अफ्रीका के इस साल विंडीज दौरे की उम्मीद जताई है। इस दौरे पर पर मेहमान टीम साउथ अफ्रीका को टेस्ट और T20 सीरीज खेलनी है। जबकि इससे पहले साउथ अफ्रीका ने अपना आखिरी मैच 7 मार्च को पोचेफस्ट्रूम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। ये वनडे मुकाबला मेजबान साउथ अफ्रीका 6 विकेट से जीता था। इस मैच के साथ ही साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया का वनडे सीरीज में 3-0 से सफाया कर दिया था। इसके बाद साउथ अफ्रीका की टीम 3 वनडे मुकाबले खेलने के लिए भारत पहुंची थी। हलांकि कोरोना महामारी के कारण इसे बीच में ही रद्द करना पड़ा और सभी खिलाड़ी अपने देश वापस लौट गए थे।

Latest Cricket News