A
Hindi News खेल क्रिकेट तीसरे वनडे में चार विकेट से जीत के साथ ही नीदरलैंड ने आयरलैंड के खिलाफ 2-1 से सीरीज किया अपने नाम

तीसरे वनडे में चार विकेट से जीत के साथ ही नीदरलैंड ने आयरलैंड के खिलाफ 2-1 से सीरीज किया अपने नाम

लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीदरलैंड ने स्टीफन के 111 गेंदों पर छह चौकों और तीन छक्कों के सहारे 74 रन की मदद से 45.5 ओवर में छह विकेट पर 166 रन बनाकर मैच जीत लिया।

Netherlands, Ireland, Sports, cricket, sports - India TV Hindi Image Source : TWITTER/@ICC Netherlands vs Ireland

सलामी बल्लेबाज स्टीफन माइबर्ग (74) की अर्धशतकीय पारी से नीदरलैंड ने यहां स्पोटर्सपार्क मार्कचाल्ककेरवीर्ड स्टेडियम में खेले गए तीसरे और सीरीज के आखिरी वनडे मुकाबले में आयरलैंड को चार विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली। आयरलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हैरी टैक्टर के 100 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 58 रन की पारी के दम पर 49.2 ओवर में 163 रन बनाए। 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीदरलैंड ने स्टीफन के 111 गेंदों पर छह चौकों और तीन छक्कों के सहारे 74 रन की मदद से 45.5 ओवर में छह विकेट पर 166 रन बनाकर मैच जीत लिया।

आयरलैंड की ओर से सिमी सिंह ने तीन विकेट लिए जबकि बारी मैककार्थी, जोशुआ लिटल और एंडी मैकब्रीन को एक-एक विकेट मिला। नीदरलैंड की पारी में मैक्स ओदोव्द ने 36, मुसा अहमद ने 19 और बास डी लीडे ने 18 रनों का योगदान दिया।

यह भी पढ़ें- इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने बताया न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में कहां हुई टीम से चूक

इससे पहले, आयरलैंड की पारी में हैरी के अलावा जॉर्ज डॉकरेल ने 69 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 40 रन और कप्तान एंड्रयू बालबर्नी ने 13 रन बनाए जबकि सिमी 21 रन बनाकर नाबाद रहे। आयरलैंड का अन्य कोई बल्लेबाज दहाई अंक तक नहीं पहुंच सका।

नीदरलैंड की ओर से फ्रेड क्लासेन और लोगन वान बीक ने तीन-तीन विकेट लिए जबकि टिम वान डेर गुगटेन ने दो और विवियन किंगमा को एक विकेट मिला।

Latest Cricket News