A
Hindi News खेल क्रिकेट महिला टीम की भारत पर ऐतिहासिक जीत से साउथ अफ्रीका क्रिकेट में ख़ुशी की लहर

महिला टीम की भारत पर ऐतिहासिक जीत से साउथ अफ्रीका क्रिकेट में ख़ुशी की लहर

भारत के खिलाफ इस जीत से साउथ अफ्रीकी क्रिकेट प्रेमियों को भी राहत मिली है क्योंकि सीएसए के सदस्यों के बीच आपसी तनाव की खबरों के कारण माहौल उदासीन बना हुआ था। 

Cricket South Africa women Team- India TV Hindi Image Source : TWITTER- @LAURAWOLVAARDT Cricket South Africa women Team

जोहानिसबर्ग| साउथ अफ्रीकी महिला टीम की भारत के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज में एतिहासिक जीत से क्रिकेट प्रेमियों और क्रिकेट साउथ अफ्रीका (सीएसए) को बड़ी राहत मिली है। साउथ अफ्रीका ने रविवार को लखनऊ में दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय में छह विकेट से जीत दर्ज करके तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल की। यह पहला अवसर है जबकि टीम ने भारत को टी20 सीरीज में हराया। इससे पहले साउथ अफ्रीका ने वनडे सीरीज 4-1 से जीती थी। 

सीएसए के कार्यवाहक मुख्य कार्यकारी अधिकारी फोलेत्सी मोसेकी ने कहा, ‘‘एक मैच पहले ही सीरीज जीतना और सीमित ओवरों में लगातार पांच मैच में जीत हासिल करना बहुत बड़ी उपलब्धि है और इससे हर कोई खुश है। ’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘इसे दौरे का महत्वपूर्ण पहलू यह रहा कि हमने कप्तान डेन वान नीकर्क और चोले ट्रायन के बना विश्व क्रिकेट की सबसे मजबूत टीमों में से एक टीम को हराया। डेन की अनुपस्थिति में सुन लुस और लौरा वॉलवार्ट ने जिस तरह से जिम्मेदारी निभायी वह प्रभावशाली है। ’’ 

ये भी पढ़े -  IND vs ENG : हार्दिक ने माना, इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में हमने टीम इंडिया पर लगे इस बड़े दाग को धोया

भारत के खिलाफ इस जीत से साउथ अफ्रीकी क्रिकेट प्रेमियों को भी राहत मिली है क्योंकि सीएसए के सदस्यों के बीच आपसी तनाव की खबरों के कारण माहौल उदासीन बना हुआ था। शनिवार को सदस्य परिषद और अंतरिम बोर्ड ने बयान जारी करके एक दूसरे की आलोचना की थी। 

ये भी पढ़े - IND vs ENG : मॉर्गन ने दिया अशुभ संकेत, वनडे सीरीज और उसके बाद IPL से बाहर हो सकते हैं जोफ्रा आर्चर 

Latest Cricket News