A
Hindi News खेल क्रिकेट कोरोना संक्रमण से प्रिया पूनिया की मां का हुआ निधन, सोशल मीडिया पर लिखा दिल को छू लेने वाला पोस्ट

कोरोना संक्रमण से प्रिया पूनिया की मां का हुआ निधन, सोशल मीडिया पर लिखा दिल को छू लेने वाला पोस्ट

प्रिया पूनिया ने इस घातक वायरस से अपनी मां के निधन के बाद सोशल मीडिया पर दिल को छू लेने वाला पोस्ट लिखा। 

india women cricket team, Off The Field, Priya Punia- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM/PRIYA PUNIA File photo of Priya Punia with her mother

इंग्लैंड दौरे पर जाने वाली भारतीय महिला टीम में शामिल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर प्रिया पूनिया की मां का कोविड-19 संक्रमण से निधन हो गया। चौबीस साल की इस क्रिकेटर ने इस घातक वायरस से अपनी मां के निधन के बाद सोशल मीडिया पर दिल को छू लेने वाला पोस्ट लिखा। 

पूनिया ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘‘आज मैंने महसूस किया कि आपने हमेशा मुझे मजबूत बनने के लिए क्यों कहा। आपको पता था कि एक दिन मुझे आपके जाने पर उस दुख से निपटने के लिए इसकी जरूरत पड़ेगी। मां आपकी कमी खलेगी। दूरी कितनी भी हो, मुझे पता है कि आप हमेशा मेरे साथ रहोगी। मेरा मार्गदर्शन करती मेरी मां,आपसे हमेशा प्यार करती रहूंगी। ’’ 

यह भी पढ़ें- नील वेगनर ने माना, किसी भी पिच पर भारतीय गेंदबाज कर सकते हैं शानदार प्रदर्शन

उन्होंने कहा, ‘‘जीवन की कुछ सच्चाई को स्वीकार करना मुश्किल होता है। आपकी याद कभी नहीं भुलाई जा सकती। भगवान आपकी आत्मा को शांति दे मां। कृपया नियमों का पालन करें और एहतियात बरतें। यह वायरस काफी खतरनाक है।’’ 

भारतीय टीम 19 मई को मुंबई में जुटेगी और इसके बाद कड़े पृथकवास से गुजरेगी। भारतीय महिला और पुरुष टीमें जून के पहले हफ्ते में इंग्लैंड रवाना होंगी। 

महिला टीम इंग्लैंड में सात साल में पहला टेस्ट खेलने के अलावा तीन एक वनडे और इतने ही टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगी। एक अन्य भारतीय महिला क्रिकेटर वेदा कृष्णमूर्ति ने भी इस घातक संक्रमण के कारण अपनी मां और बहन को गंवाया। वेदा को इंग्लैंड दौरे के लिए नहीं चुना गया है। 

Latest Cricket News