A
Hindi News खेल क्रिकेट आईपीएल 2008 को याद करते हुए बोले यूसुफ पठान, वॉर्न ने सिखाया कम संसाधन में जीत हासिल करना

आईपीएल 2008 को याद करते हुए बोले यूसुफ पठान, वॉर्न ने सिखाया कम संसाधन में जीत हासिल करना

यूसुफ ने कहा "दुर्भाग्यवश, मैं तीन साल से ज्यादा वॉर्न की कप्तानी में नहीं खेल पाया। बिना किसी बड़े खिलाड़ी के टीम ने खिताब जीता।"

Yusuf Pathan, remembering IPL 2008, taught Warne how to win in scarce resources- India TV Hindi Image Source : @KKRIDERS TWITTER Yusuf Pathan, remembering IPL 2008, taught Warne how to win in scarce resources

नई दिल्ली। आईपीएल 2008 के फाइनल मैच में 56 रनों की मैच जिताऊ पारी खेलने वाले यूसुफ पठान ने उस समय के टीम के कप्तान शेन वॉर्न की जमकर तारीफ की है। वॉर्न की कप्तानी में ही बिना सितारों से सजी राजस्थान रॉयल्स की टीम ने आईपीएल का पहला खिताब जीता था। वॉर्न की तारीफ करते हुए यूसुफ ने कहा कि उन्होंने हमें सिखाया कम संसाधन में भी किस तरह जीत हासिल की जा सकती है।

यूसुफ ने क्रिकेटट्रेकर से कहा, "मैं शेन वॉर्न की कप्तानी में तीन साल खेला। उनसे जुड़ी बहुत सी यादें हैं। वह मैच से पहले बताते थे कि किस तरह बल्लेबाज को आउट करना है, हम उनकी योजना पर काम करते थे और बल्लेबाज को उसी तरह आउट किया करते थे।"

उन्होंने कहा, " दुर्भाग्यवश, मैं तीन साल से ज्यादा वॉर्न की कप्तानी में नहीं खेल पाया। बिना किसी बड़े खिलाड़ी के टीम ने खिताब जीता। हमारी टीम में बहुत से घरेलू क्रिकेटर थे। केवल वॉर्न जैसा कप्तान ही यह करिश्मा कर सकता था, इसी वजह से राजस्थान रॉयल्स की टीम ने खिताब जीता था।"

ये भी पढ़ें - कोविड-19 की वजह से इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने 'द हंड्रेड' क्रिकेट का आयोजन 2021 तक किया स्थगित

राजस्थान ने 2008 के फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स को तीन विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया था। राजस्थान टीम में शामिल पाकिस्तानी गेंदबाज सोहेल तनवीर ने संस्करण में सबसे ज्यादा विकेट लिए थे।

(With IANS Inputs)

Latest Cricket News