A
Hindi News खेल क्रिकेट Asia Cup: 1984 से 2018 तक 14 बार हुआ एशिया कप का आयोजन, जानें कौन हैं टूर्नामेंट के टॉप-5 बल्लेबाज और गेंदबाज

Asia Cup: 1984 से 2018 तक 14 बार हुआ एशिया कप का आयोजन, जानें कौन हैं टूर्नामेंट के टॉप-5 बल्लेबाज और गेंदबाज

Asia Cup: भारतीय टीम सबसे सफल टीम है जिसने 7 बार इसका खिताब अपने नाम किया है। इसके अलावा श्रीलंका ने पांच और पाकिस्तान ने दो बार एशिया कप की ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है।

एशिया कप के टॉप-5 रन...- India TV Hindi Image Source : TWITTER, PTI, GETTY एशिया कप के टॉप-5 रन बनाने वाले और विकेट लेने वाले खिलाड़ी

Highlights

  • एशिया कप टूर्नामेंट को भारत ने सबसे ज्यादा 7 बार जीता
  • टॉप-5 गेंदबाजों की सूची में कोई भी भारतीय नहीं
  • 27 अगस्त से 11 सितंबर तक यूएई में होगा एशिया कप 2022 का आयोजन

Asia Cup: एशिया कप क्रिकेट की दुनिया का एक प्रतिष्ठित टूर्नामेंट है जिसकी शुरुआत 1984 से हुई थी। इस टूर्नामेंट का पहला संस्करण Rothmans Asia Cup नाम से यूएई में आयोजित हुआ था। उसके बाद से 2018 तक 14 बार इस टूर्नामेंट का आयोजन हो चुका है। भारतीय टीम सबसे सफल टीम है जिसने 7 बार इसका खिताब अपने नाम किया है। इसके अलावा श्रीलंका ने पांच और पाकिस्तान ने दो बार एशिया कप की ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है। वहीं आगामी 2022 सत्र 27 अगस्त से यूएई में शुरू होना है।

अगर एशिया कप के अब तक के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों और गेंदबाजों की बात करें तो श्रीलंका का दोनों विभागों में वर्चस्व रहा है। वहीं टॉप-5 गेंदबाजों में कोई भी भारतीय गेंदबाज शामिल तक नहीं है। इरफान पठान 22 विकेटों के साथ छठे स्थान पर हैं। उनके बाद रवींद्र जडेजा (19 विकेट) 9वें और सचिन तेंदुलकर (17 विकेट) 13वें स्थान पर हैं। हालांकि, टॉप-5 बल्लेबाजों में सचिन तेंदुलकर और रोहित शर्मा मौजूद हैं। विराट कोहली 766 रनों के साथ छठे पायदान पर हैं।

Image Source : India TVएशिया कप के अभी तक के सभी विजेता

सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-5 गेंदबाज
  1. मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका)- 30 विकेट
  2. लसिथ मलिंगा (श्रीलंका)- 29 विकेट
  3. अजंता मेंडिस (श्रीलंका)- 26 विकेट
  4. सईद अजमल (पाकिस्तान)- 25 विकेट
  5. चामिंडा वास (श्रीलंका)- 23 विकेट

Asia Cup 2022: भारतीय टीम का एशिया कप के लिए हुआ ऐलान, ये स्टार खिलाड़ी हुआ बाहर; देखें पूरा स्क्वॉड

सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज
  1. सनथ जयसूर्या (श्रीलंका)- 1220
  2. कुमार संगकारा (श्रीलंका)- 1075
  3. सचिन तेंदुलकर (भारत)- 971
  4. शोएब मलिक (पाकिस्तान)- 907
  5. रोहित शर्मा (भारत)- 883

आपको बता दें एशिया कप में एशियाई महाद्वीप के क्रिकेट प्लेइंग नेशंस हिस्सा लेते हैं। भारत, श्रीलंका, पाकिस्तान और बांग्लादेश इस इवेंट की प्रमुख टीमें हैं। इसके बाद अफगानिस्तान की टीम भी पिछले कुछ सालों से इस टूर्नामेंट का हिस्सा है। इसके अलावा 2004 और 2008 में यूएई और 2004, 2008 और 2018 में हॉन्ग कॉन्ग की टीम भी एशिया कप में हिस्सा ले चुकी है। अभी तक 14 में से 13 बार यह टूर्नामेंट वनडे फॉर्मेट में आयोजित हुआ है। वहीं सिर्फ एक बार 2016 में टी20 फॉर्मेट में इसे आयोजित किया गया था। 2022 में एक बार फिर यूएई में इस टूर्नामेंट का आयोजन होगा।

Latest Cricket News