A
Hindi News खेल क्रिकेट AUS vs SA: गाबा में दो दिन के अंदर ही खत्म हुआ मैच, ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के आगे साउथ अफ्रीका ने टेके घुटने

AUS vs SA: गाबा में दो दिन के अंदर ही खत्म हुआ मैच, ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के आगे साउथ अफ्रीका ने टेके घुटने

ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में साउथ अफ्रीका को 6 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। यह मैच दो दिन के अंदर ही खत्म हो गया।

गाबा टेस्ट,...- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES गाबा टेस्ट, ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका

AUS vs SA: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज शनिवार 17 दिसंबर से हुआ था और रविवार को दो दिन के अंदर ही ऑस्ट्रेलियाई टीम ने यह मैच जीत भी लिया। ब्रिसबेन के गाबा में खेला गया यह मुकाबला कंगारू टीम ने 6 विकेट से अपने नाम किया। इस मैच में दो दिन का खेल भी पूरा नहीं हुआ और कुल 34 विकेट गिर गए। गाबा की हरी-भरी पिच की फोटो एक दिन पहले ही सामने आ गई थी और इसको लेकर चर्चा भी हो रही थीं। अनुमान के मुताबिक गेंदबाजों का यहां बोलबाला दिखा। इसका अंदाजा इससे लग सकता है कि 34 रनों का लक्ष्य चेज करते हुए भी ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट गंवा दिए थे।

इस मैच की बात करें तो पहले खेलते हुए साउथ अफ्रीका की टीम 152 रनों पर सिमट गई थी। जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम भी अपनी पहली पारी में सिर्फ 218 रन बनाकर ही ऑलआउट हो गई। पहली पारी के आधार पर कंगारू टीम ने 66 रनों की बढ़त ली लेकिन दूसरी पारी में कप्तान पैट कमिंस के पांच विकेट की बदौलत अफ्रीकी टीम सिर्फ 99 रनों पर ही ढेर हो गई। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया को मिला 34 रनों का लक्ष्य जिसका पीछा करते हुए उसने अपने 4 विकेट गंवा दिए लेकिन 7.5 ओवर में मुकाबला अपने नाम कर लिया।

गेंदबाजों का रहा बोलबाला

इस मुकाबले में गेंदबाजों का बोलबाला देखने को मिला। पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क और नाथन लायन ने 3-3 विकेट झटके थे। वहीं कप्तान कमिंस और स्कॉट बोलैंड ने 2-2 विकेट झटके। दूसरी तरफ अफ्रीका के गेंदबाज भी पीछे नहीं रहे और रबाडा (4 विकेट), यानसन (3 विकेट) व नॉर्खिया (2 विकेट) की तिकड़ी ने मिलकर 9 विकेट झटक लिए। इसके बाद साउथ अफ्रीका के ऊपर दूसरी पारी में कहर बनकर टूटे पैट कमिंस जिन्होंने 5 विकेट झटक लिए। इस पारी में बोलैंड और स्टार्क ने 2-2 विकेट झटके और नाथन लायन को भी एक सफलता मिली। फिर 34 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया को कगिसो रबाडा ने अकेले 4 झटके दे दिए। 

WTC पॉइंट्स टेबल में साउथ अफ्रीका को नुकसान

ब्रिसबेन टेस्ट में हार के बाद साउथ अफ्रीका को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 की पॉइंट्स टेबल में घाटा हुआ है। इस हार के बाद अफ्रीकी टीम दूसरे से तीसरे स्थान पर आ गई है। वहीं इसका फायदा मिला भारतीय क्रिकेट टीम को जो दूसरे स्थान पर पहुंच गई। पॉइंट्स टेबल की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया 13वें मैच में 9वीं जीत के साथ टॉप पर मौजूद है। इसके अलावा भारतीय टीम अब 55.77 के विनिंग पर्सेंट के साथ दूसरे स्थान पर आ गई है। वहीं ब्रिसबेन टेस्ट हारने के बाद साउथ अफ्रीका अब 54.5 के विनिंग पर्सेंट के साथ तीसरे स्थान पर खिसक गई है। श्रीलंका के 53.33 विनिंग पर्सेंट अंक हैं और वह चौथे स्थान पर है। 

यह भी पढ़ें:-

WTC Points Table: टीम इंडिया ने एक ही दिन में लगाई डबल छलांग, फाइनल की राह हुई आसान

IND vs BAN 1st Test: भारत ने इन खिलाड़ियों के दम पर बांग्लादेश को चटाई धूल, पहला टेस्ट किया अपने नाम

Latest Cricket News