A
Hindi News खेल क्रिकेट पाकिस्तान की जीत, पर कप्तान की हुई किरकिरी; बाबर आजम के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड

पाकिस्तान की जीत, पर कप्तान की हुई किरकिरी; बाबर आजम के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड

बाबर आजम अफगानिस्तान के खिलाफ पहले वनडे में खाता भी नहीं खोल पाए और तीसरी गेंद पर ही उन्हें मुजीब उर रहमान ने आउट कर दिया। यह उनके करियर का कुल 16वां डक था।

Babar Azam- India TV Hindi Image Source : TWITTER AFGHANISTAN CRICKET BOARD Babar Azam

पाकिस्तान ने तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में अफगानिस्तान को 142 रनों से मात जरूर दे दी है लेकिन उनके कप्तान बाबर आजम के लिए यह मैच अच्छा नहीं रहा। बाबर आजम बल्लेबाजी के लिए उतरते ही तीसरी गेंद पर बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। पाकिस्तानी टीम की यह जीत बहुत ज्यादा खुशी देने वाली नहीं रही। यहां पूरी पाकिस्तानी टीम 201 रनों पर सिमट गई थी। वो तो गेंदबाजों का शुक्र रहा कि अफगानिस्तान की टीम सिर्फ 59 रनों पर सिमट गई। इसी दौरान पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम की भी डक पर आउट होने के बाद जमकर किरकिरी हुई। उनके नाम शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज हुए।

आपको बता दें कि बाबर आजम इस वक्त तीनों फॉर्मेट में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान हैं। वह इंटरनेशनल क्रिकेट में 8वीं बार बतौर कप्तान डक पर आउट हुए। वहीं वनडे क्रिकेट में यह उनका ओवरऑल चौथा डक था। बाबर के पूरे करियर का यह ओवरऑल 16वां डक था। बाबर आजम ने वनडे क्रिकेट में इसी के साथ इमरान खान, यूनिस खान और जावेद मियांदाद जैसे दिग्गजों के क्लब में एंट्री कर ली है। पर फर्क इतना ही है कि यह सभी दिग्गज एक अनचाहे रिकॉर्ड की लिस्ट में शामिल हैं। बाबर का यह वनडे क्रिकेट में बतौर कप्तान दूसरा डक था। वहीं इस लिस्ट में आठ डक के साथ वसीम अकरम टॉप पर हैं। जबकि बाबर अब इमरान, जावेदा, यूनिस के साथ संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं।

वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा डक पर आउट होने वाले कप्तान (पाकिस्तान)
  • वसीम अकरम- 8
  • इंजमाम उल हक- 4
  • मोईन खान- 4
  • मिस्बाह उल हक- 3
  • बाबर आजम- 2
  • इमरान खान- 2
  • जावेद मियांदाद- 2
  • यूनिस खान- 2

वहीं अगर ओवरऑल सभी फॉर्मेट में बतौर कप्तान डक पर आउट होने की बात करें तो भी वसीम अकरम 10 डक के साथ टॉप पर हैं। जबकि बाबर का यह बतौर कप्तान इंटरनेशनल क्रिकेट में आठवां डक था। वह इस लिस्ट में इंजमाम उल हक और मिस्बाह उल हक के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर आ गए हैं। बाबर आजम ने हाल ही में लंका प्रीमियर लीग में शानदार बल्लेबाजी की थी। पर वर्ल्ड कप और एशिया कप से पहले वनडे क्रिकेट में यह उनका पहला टेस्ट था जहां वह फेल रहे। अब देखना होगा कि बचे हुए दोनों वनडे इंटरनेशनल में पाकिस्तान के कप्तान वापसी कर पाते हैं या नहीं।

यह भी पढ़ें:-

पाकिस्तान से हारते ही अफगानिस्तान ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड, 37 साल बाद हुआ ये काम

टीम इंडिया के सामने खड़ा हुआ खतरा, एशिया कप से पहले बाबर आजम ने किया बड़ा खुलासा

Latest Cricket News