A
Hindi News खेल क्रिकेट BCCI AGM: अरुण धूमल होंगे IPL के नए चेयरमैन, BCCI ने लिया बड़ा फैसला

BCCI AGM: अरुण धूमल होंगे IPL के नए चेयरमैन, BCCI ने लिया बड़ा फैसला

BCCI AGM: बीसीसीआई ने आईपीएल के चेयरमैन पद के लिए अरुण धूमल को चुना है।

Arun Dhumal- India TV Hindi Image Source : TWITTER Arun Dhumal

Highlights

  • अरूण धूमल होंगे आईपीएल के नए चेयरमैन
  • रॉजर बिन्नी को बनाया गया बीसीसीआई का अध्यक्ष
  • BCCI AGM की बैठक में लिए गए कई फैसले

BCCI AGM: भारतीय टीम एक ओर जहां टी20 विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है। वहीं भारतीय क्रिकेट बोर्ड यानी बीसीसीआई के कई पदों पर नए चेहरों को मौका दिया गया है। रोजर बिन्नी को मंगलवार को भारतीय क्रिकेट बोर्ड का नया अध्यक्ष चुना गया। वहीं आईपीएल के अध्यक्ष पद के लिए भी अरुण धूमल को चुना गया।

अरूण धूमल को मिला मौका

निवर्तमान कोषाध्यक्ष अरूण धूमल को अविषेक डालमिया के साथ आईपीएल संचालन परिषद में जगह मिली। धूमल आईपीएल के नए चेयरमैन होंगे। वह ब्रिजेश पटेल की जगह लेंगे। बीसीसीआई ने बयान में कहा कि, ‘‘आम सभा ने निवर्तमान पदाधिकारियों, आईपीएल संचालन परिषद के अध्यक्ष और सदस्यों की उनके कार्यकाल के दौरान हुए कामों और प्रयासों की सराहना की।’’ 

एमकेजे मजूमदार को बीसीसीआई की शीर्ष परिषद में आम सभा का प्रतिनिधि चुना गया। आम सभा ने पहले महिला आईपीएल टूर्नामेंट को भी स्वीकृति दी जिसमें पांच टीम होंगी और यह मार्च में आयोजित होगा। एक सूत्र ने कहा, ‘‘टीमों की बिक्री कैसे होगी और टूर्नामेंट का संचालन कैसे होगा इसका फैसला संचालन परिषद जल्द ही करेगी।’’

भारत के लिए 27 टेस्ट और 72 एकदिवसीय खेलने वाले 67 साल के बिन्नी भारत में अगले साल होने वाले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय विश्व कप से पहले पद संभाल रहे हैं। वहीं आगामी आईपीएल से पहले अरूण धूमल भी अपने पद को संभाल लेंगे। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के चेयरमैन पद के चुनाव को लेकर हालांकि कोई चर्चा नहीं हुई। आईसीसी का अगला चेयरमैन अगले महीने मेलबर्न में बोर्ड की बैठक के दौरान चुना जाएगा। एजीएम में हिस्सा लेने वाले एक राज्य इकाई के अधिकारी ने पीटीआई को बताया, ‘‘जहां तक आईसीसी में भारत के प्रतिनिधित्व का सवाल है तो इस पर फैसला पदाधिकारी करेंगे। आईसीसी के चेयरमैन पद को लेकर कोई चर्चा नहीं की गई। सिर्फ एजेंडे में शामिल मामलों पर चर्चा की गई।’’ आईसीसी चेयरमैन पद के लिए नामांकन की समय सीमा 20 अक्टूबर है और बीसीसीआई के इस पद के लिए अपने उम्मीदवार को नामित करने की संभावना बेहद कम है।  

यह भी पढ़े:

Asia Cup 2023: पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी टीम इंडिया, BCCI AGM के बाद जय शाह का बड़ा ऐलान

Roger Binny BCCI President: बीसीसीआई के नए बॉस बने रोजर बिन्नी, जानें किसे मिली कौन सी जिम्मेदारी

ICC Rankings: स्मृति मंधाना का धमाल, इस स्थान पर किया कब्जा; रेणुका सिंह को भी हुआ जबरदस्त फायदा

Latest Cricket News