A
Hindi News खेल क्रिकेट न्यूजीलैंड की टीम ने किया था नजरअंदाज, अब इस देश में खेलते हुए कप्तानी करेगा यह स्टार कीवी ओपनर

न्यूजीलैंड की टीम ने किया था नजरअंदाज, अब इस देश में खेलते हुए कप्तानी करेगा यह स्टार कीवी ओपनर

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम में स्टार ओपनर को फरवरी 2020 से जगह नहीं मिली है। पिछले साल इंस्टाग्राम पोस्ट में उन्होंने रिटायरमेंट के भी संकेत दिए थे।

कॉलिन मुनरो- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES कॉलिन मुनरो

न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज कॉलिन मुनरो फरवरी 2020 के बाद से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हैं। पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप 2021 के स्क्वॉड में नहीं चुने जाने के बाद उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट में रिटायरमेंट के भी संकेत दिए थे। उन्होंने साफतौर पर कह दिया था कि, उन्हें लगता है कि उनका कीवी टीम के लिए इंटरनेशनल करियर लगभग खत्म हो चुका है। नेशनल टीम से नजरअंदाज होने के बावजूद दुनियाभर की टी20 लीग का अनुभव रखने वाले मुनरो को एक और ब्रेक (उपलब्धि) अपने करियर में मिल गया है। दरअसल अब उन्हें संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में आईएलटी20 (ILT20) के पहले सीजन के लिए डेजर्ट वाइपर टीम का कप्तान बनाया गया है। 

फ्रेंचाइजी ने अपने एक आधिकारिक बयान में इस फैसले की जानकारी देते हुए कहा, "एक सफल अंतरराष्ट्रीय करियर के साथ-साथ, मुनरो के पास टी20 फ्रेंचाइजी क्रिकेट का काफी अनुभव है, जिससे वह कप्तानी के लिए एक उपयुक्त उम्मीदवार हैं।" आपको बता दें कि मुनरो ने 2006 में श्रीलंका में आयोजित अंडर-19 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड की युवा टीम का प्रतिनिधित्व किया था। वह टी20 विश्व कप (2014 और 2016) के दो सीजनों में भी नेशनल टीम का हिस्सा थे। साथ ही मुनरो न्यूजीलैंड की उस टीम के सदस्य थे, जो 2019 में इंग्लैंड में खेले गए वनडे विश्व कप में उपविजेता रही थी। उन्होंने जनवरी 2013 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ न्यूजीलैंड के लिए एकमात्र टेस्ट मैच भी खेला था।

मुनरो के पास दुनियाभर की लीग का अनुभव

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से काफी समय से दूर, मुनरो ने इंडियन प्रीमियर लीग, पाकिस्तान सुपर लीग, कैरेबियन प्रीमियर लीग, ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग, द हंड्रेड इन इंग्लैंड, घरेलू तौर पर न्यूजीलैंड में, साथ ही इंग्लैंड और वेल्स में काउंटी क्रिकेट खेला है। उनको लेकर फ्रेंचाइजी ने कहा, मुझे लगता है कि जब आपके पास मुनरो जैसा खिलाड़ी हो तो, आप किसी को बेहतर योग्य नहीं पाते हैं, क्योंकि उन्होंने शायद मुझसे ज्यादा ड्रेसिंग रूम में काम किया है और अधिकांश लोग एक खिलाड़ी के रूप में उनका सफर जानते हैं।

डेजर्ट वाइपर टीम के निदेशक टॉम मूडी ने कहा, "उन्होंने (मुनरो ने) कई अलग-अलग नेतृत्व शैलियों को देखा है, विभिन्न परिस्थितियों को देखा है। उन्हें सभी अलग-अलग परिस्थितियों में दुनिया भर के खिलाड़ियों का अच्छा ज्ञान है। जो दबाव में बेहतर रणनीतिक निर्णय लेने जा रहे हैं।" मुनरो के पास 65 टी20 इंटरनेशनल का अनुभव है जिसमें 1724 रन भी उनके बल्ले से निकले हैं। उनका स्ट्राइक रेट 156 से ऊपर का रहा है। वहीं आईपीएल में भी वह मुंबई इंडियंस और दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) का हिस्सा रहे हैं। मुनरो ने न्यूजीलैंड के लिए 57 वनडे मैचों में भी 1271 रन बनाए हैं।

कप्तान मिलने पर क्या बोले मुनरो?

मुनरो ने कप्तान मिलने के बाद कहा कि, वह टीम की कप्तानी करेंगे, लेकिन वह महत्वपूर्ण निर्णय लेने में टीम के वरिष्ठ सदस्यों को शामिल करना चाहते हैं। वह बोले, "मुझे लगता है कि मैं सहयोगी रहूंगा और टीम में हर किसी के अनुभव का उपयोग करूंगा। इस टीम में बहुत सारे खिलाड़ी हैं जो फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलते हैं। यह हमारे लिए बेहतर होने वाला है। कई बार आप ऐसी टीमों में जाते हैं और ऐसे लोगों को देखते हैं जो सिर्फ अपने लिए खेलना चाहते हैं, लेकिन यहां अगर मैं देखूं तो हम सब टीम को पहले रखते हैं। यह हमें जीतने में मदद करने वाला है।"

यह भी पढ़ें:-

घर में फिसड्डी पाकिस्तान...साल 2022 में बाबर आजम की टीम ने गंवा दी तीसरी होम सीरीज

IND vs BAN: टीम इंडिया अपनाएगी इंग्लैंड का फॉर्मूला, बांग्लादेश सीरीज से पहले केएल राहुल ने बताई प्लानिंग

BCCI जल्द ले सकती है बड़ा फैसला, टीम इंडिया के दो खिलाड़ियों पर सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर होने का खतरा

Latest Cricket News