A
Hindi News खेल क्रिकेट IND vs AUS ICC U19 World Cup Semi Final: कप्तान यश धुल ने जड़ा शतक

IND vs AUS ICC U19 World Cup Semi Final: कप्तान यश धुल ने जड़ा शतक

भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। इस बीच टीम इंडिया के कप्तान यश धुल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपना शतक पूरा कर लिया है।

Yash dhull- India TV Hindi Image Source : TWITTER/@BCCI Yash dhull

अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 में आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा सेमीफाइनल कूलिज क्रिकेट ग्राउंड एंटीगा में खेला जा रहा है। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। इस बीच टीम इंडिया के कप्तान यश धुल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपना शतक पूरा कर लिया है। भारतीय टीम जब बल्लेबाजी के लिए उतरी तो उसे शुरुआती झटके जल्दी लग गए, लेकिन इसके बाद टीम के कप्तान यश धुल और शेख रशीद ने पारी को संभाला और टीम को बड़े स्कोर की ओर ले गए। 

यह भी पढ़ें : IND vs WI: टीम इंडिया के कई खिलाड़ी कोविड-19 पॉजिटिव, वेस्टइंडीज सीरीज पर छाए संकट के बादल

इस मैच में टीम इंडिया की नजरें लगातार चौथी बार फाइनल में प्रवेश करने पर हैं, वहीं कंगारुओं की कोशिश होगी कि 2012 के बाद पहली बार फाइनल में प्रवेश किया जाए। इस मैच में से जो टीम जीतेगी वो 5 फरवरी को इंग्लैंड से फाइनल में भिड़ेगी। कप्तान यश धुल ने 106 गेंद पर अपने सौ रन पूरे किए। इस दौरान कप्तान धुल ने दस चौके और एक छक्का मारा। 

यह भी पढ़ें :  IPL 2022 Mega Auction : आप भी चुन सकते हैं CSK की टीम, करना होगा ये काम

इससे पहले टीम इंडिया की ओर से अंडर 19 विश्व के सेमीफाइनल में कुछ ही खिलाड़ियों ने शतक लगाया है। रवनीत रिकी ने साल 2000 में 108 रन की पारी खेली थी। चेतेश्वर पुजारा ने 2006 में 129 की पारी खेली थी। शुभमन ​गिल ने 2018 में 102 की पारी खेली थी। वहीं यशस्वी जायसवाल ने 2020 में 105 रन की शतकीय पारी खेली थी। अब यश धुल सेमीफाइनल में शतक लगाने वाले भारत के पांचवें खिलाड़ी बन गए हैं। 

Latest Cricket News