Tuesday, May 14, 2024
Advertisement

IPL 2022 Mega Auction : आप भी चुन सकते हैं CSK की टीम, करना होगा ये काम

सीएसके आईपीएल इतिहास की सबसे मजबूत और चैंपियन टीमों में से एक है। उससे ज्यादा आईपीएल खिताब मुंबई इंडियंस ने जीते हैं। इस बीच आईपीएल 2020 का सीजन टीम के लिए अच्छा नहीं गया था। 

Pankaj Mishra Edited by: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published on: February 02, 2022 21:13 IST
CSK Team During IPL- India TV Hindi
Image Source : PTI CSK Team During IPL

CSK Target Players List : आईपीएल 2022 का मेगा ऑक्शन करीब आ रहे है, उसी के साथ ​क्रिकेट फैंस पर भी इसका खुमार चढ़ता जा रहा है। इस वक्त भले भारत और वेस्टइंडीज के बीच वन डे सीरीज आने वाली हो, लेकिन इस वक्त बात केवल आईपीएल की ही हो रही है। सभी दस टीमें इस वक्त रणनीति बना रही हैं कि वे कौन से खिलाड़ियों को चुनें, ताकि उनकी टीम और भी मजबूत हो जाए। इसके साथ ही फैंस भी अपनी अपनी पसंद की टीम के खिलाड़ियों को चुन रहे हैं और उसे सोशल मीडिया पर शेयर भी कर रहे हैं। इस बीच एमएस धोनी की कप्तानी वाली और चार बार आईपीएल का खिताब जीत चुकी टीम ने अपने ट्विटर पर एक बड़ा एलान किया है। 

यह भी पढ़ें : IPL 2022 : RCB का ये दिग्गज पहुंचा बेंगलोर, टीम को नया कप्तान भी चाहिए, अब बनेगी रणनीति

एमएस धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपरकिंग्स ने अब तक चार बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया है। आईपीएल 2021 की चैंपियन भी सीएसके ही है। बीसीसीआई ने अब उन खिलाड़ियों की लिस्ट भी जारी कर दी है जो इस बार के मेगा ऑक्शन में शामिल हो रहे हैं, इसके बाद सीएसके के ट्विटर से एक बड़ी बात कही गई। सीएसके ने अपने फैंस को मौका दिया है कि वे भी सीएसके की टीम चुन सकते हैं। सीएसके की ओर से कहा गया है कि आप अपना सुपर स्क्वायड चुनें, जिसे आप पीली जर्सी में देखना चाहते हैं। इसके लिए सीएसके की वेबसाइड पर जाना होगा और पहले खुद को रजिस्टर करना होगा। टीम चुनने के लिए कुछ नियम बनाए गए हैं, उसका पालन करना होगा। बताया जा रहा है कि फैंस को इसके लिए कुछ गिफ्ट भी मिलेंगे। इसके बाद फैंस उसी ट्विवटर पर ही अपनी अपनी टीम बताने लगे, वहीं कुछ लोग साइड पर भी जाकर अपनी टीम चुन रहे हैं। 

यह भी पढ़ें : IPL 2022 Mega Auction : 10 टीमों के टारगेट पर रहेंगे ये 10 खिलाड़ी, जानिए क्यों

सीएसके आईपीएल इतिहास की सबसे मजबूत और चैंपियन टीमों में से एक है। उससे ज्यादा आईपीएल खिताब केवल मुंबई इंडियंस ने ही जीते हैं। इस बीच आईपीएल 2020 का सीजन टीम के लिए अच्छा नहीं गया था, लेकिन उसके बाद टीम ने वापसी की और अगले ही साल खिताब अपने नाम किया। इस बार चेन्नई सुपर​किंग्स ने अपने कप्तान एमएस धोनी, रविंद्र जडेजा, मोईन अली और रुतुराज गायकवाड़ को रिटेन किया है। माना जा रहा है कि सीएसके की टीम इस बार कुछ ऐसे भी खिलाड़ी दिख सकते हैं, जो इससे पहले भी सीएसके के लिए खेल चुके हैं। देखना होगा कि टीम किन खिलाड़ियों पर निशाना साधती है। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement