A
Hindi News खेल क्रिकेट IND vs BAN: बांग्लादेश दौरे के लिए टीम का ऐलान, रवींद्र जडेजा की वापसी लेकिन बुमराह पर सस्पेंस

IND vs BAN: बांग्लादेश दौरे के लिए टीम का ऐलान, रवींद्र जडेजा की वापसी लेकिन बुमराह पर सस्पेंस

बीसीसीआई ने बंगलादेश में दिसंबर में होने वाले वनडे और टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। रवींद्र जडेजा दोनों टीमों में शामिल हैं।

भारतीय क्रिकेट टीम- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES भारतीय क्रिकेट टीम

India Tour of Bangladesh: भारत और बांग्लादेश के बीच दिसंबर के महीने में वनडे और टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। 4 दिसंबर से होने वाले वनडे सीरीज की कमान रोहित शर्मा के हाथों में हैं। टेस्ट सीरीज के लिए भी रोहित शर्मा ही टीम के कप्तान होंगे। भारत टी20 वर्ल्ड कप के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज खेलेगा। इसके बाद भारत बांग्लादेश दौरे के लिए रवाना हो जाएगा। 

जडेजा की वापसी

ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप के बाद भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज खेलनी है। इस सीरीज में रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली जैसे बड़े खिलाड़ियों को रेस्ट दिया गया है। लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले वनडे और टेस्ट सीरीज के लिए ये सभी खिलाड़ी टीम में वापसी करेंगे। इस टीम में रवींद्र जडेजा की भी वापसी हो रही है। वह एशिया कप के दौरान चोटिल हो गए थे। जिसके बाद वह सीधे इस सीरीज में टीम के लिए वापसी करेंगे। 

वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम 

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर , मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर, यश दयाल

टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम 

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर , मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव 

यह भी पढ़े:

IND Vs NZ: टीम इंडिया का ऐलान, रोहित शर्मा और विराट कोहली को आराम, ये खिलाड़ी बना कप्तान

Latest Cricket News