A
Hindi News खेल क्रिकेट IND vs ENG: एजबेस्टन का ये रिकॉर्ड इंग्लैंड के लिए डरावना; 120 साल में सिर्फ एक बार ही चेज हुआ 250+ का लक्ष्य

IND vs ENG: एजबेस्टन का ये रिकॉर्ड इंग्लैंड के लिए डरावना; 120 साल में सिर्फ एक बार ही चेज हुआ 250+ का लक्ष्य

एजबेस्टन में इससे पहले 53 टेस्ट मैच खेले गए हैं जिसमें से सिर्फ 12 बार चेजिंग टीम यहां जीती है। इसमें से सिर्फ दो बार ही 200 से अधिक का लक्ष्य चेज हुआ है।

<p>भारत बनाम इंग्लैंड,...- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES भारत बनाम इंग्लैंड, बर्मिंघम टेस्ट

Highlights

  • एजबेस्टन में खेला जा रहा 54वां टेस्ट मैच
  • पिछले 53 मैचों में से सिर्फ 12 बार चेजिंग टीम यहां जीती
  • 12 में से सिर्फ 2 बार 200+ और एक बार 250+ लक्ष्य हुआ चेज

भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर पिछली सीरीज का पांचवां टेस्ट मैच खेल रही है। इस मैच में मेहमान टीम ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है और पुराने आंकड़े मेजबानों को डराने लगे हैं। दरअसल पहली पारी के आधार पर भारत को 132 रनों की बड़ी लीड मिली थी। इसके बाद भारत ने दूसरी पारी में तीसरे दिन के अंत तक 3 विकेट पर 125 रन बना लिए थे। भारत की कुल बढ़त 250 पार (257 तक) पहुंच चुकी है। ऐसे में अंग्रेज टीम की टेंशन भी भारत के एक-एक रन के साथ बढ़ती जा रही है।

120 साल में सिर्फ दो बार ही चेज हुआ 200+ का लक्ष्य

अगर आंकड़ों पर नजर डालें तो एजबेस्टन में 1902 में पहला टेस्ट मैच खेला गया था। तब से अब तक यानी 120 सालों में इस मैदान पर कुल 53 टेस्ट मैच हो चुके हैं और 54वां मैच भारत-इंग्लैंड के बीच जारी है। इन सभी मैचों के आंकड़ों को अगर खंगाल लें तो सिर्फ एक बार ही यहां चौथी पारी में 250 से अधिक का लक्ष्य चेज हो पाया है। खास बात यह कि इस मैदान पर अभी तक 53 में से सिर्फ 12 बार ही लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम जीती है और उसमें से सिर्फ दो बार 200 या उससे अधिक का लक्ष्य चेज हुआ है।

Image Source : India TVबर्मिंघम में चेज हुए सर्वाधिक टेस्ट स्कोर

14 साल पहले इकलौती बार चेज हुआ था 250+ का लक्ष्य

वहीं इस मैदान पर सिर्फ एक बार ही 250 से अधिक का लक्ष्य चेज हो पाया है। ऐसा 2008 में यानी 14 साल पहले हुआ था। साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड के खिलाफ इस मुकाबले में 5 विकेट गंवाकर 281 रनों का लक्ष्य चेज करते हुए 283 रन बनाए थे। उसके अलावा कभी भी यहां इतना लक्ष्य नहीं चेज हो पाया है। भारत भी पिछली सीरीज (2018 में) में यहां 194 रनों का लक्ष्य चेज करने में असफल रहा था और उसे 31 रनों से मैच गंवाना पड़ा था। 

IND vs ENG: एजबेस्टन में भारत की जीत तय! इंग्लैंड की बढ़ी टेंशन, खत्म हो सकता है 55 साल का इंतजार

इन आंकड़ों को जानने के बाद इंग्लैंड क्रिकेट टीम की टेंशन निश्चित ही बढ़ गई होगी। हालांकि क्रिकेट में रिकॉर्ड टूटना आम बात है लेकिन मौजूदा परिस्थिति में भारतीय टीम ड्राइविंग सीट पर नजर आ रही है। भारत की कुल बढ़त तीसरे दिन के अंत तक ही 257 तक पहुंच गई थी। इस मैच में पहले खेलते हुए भारत ने पंत और जडेजा के शतकों की बदौलत 416 रन बनाए थे। जवाब में इंग्लैंड की टीम बेयरस्टो के शतक के बाद भी सिर्फ 284 रन बना पाई। दूसरी पारी में चेतेश्वर पुजारा ने अर्धशतक लगाया और तीसरे दिन के स्टम्प्स तक भारत ने 3 विकेट पर 125 रन बना लिए।

Latest Cricket News