A
Hindi News खेल क्रिकेट IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप में कैसा रहा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड, पिछली भिड़ंत में रचा था इतिहास

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप में कैसा रहा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड, पिछली भिड़ंत में रचा था इतिहास

IND vs ENG: ओवरऑल टी20 इंटरनेशनल में भारत और इंग्लैंड के बीच 22 बार भिड़ंत हुई है। दोनों टीमों के हार-जीत के आंकड़े बताते हैं कि टक्कर कांटे की रहती है।

भारत बनाम इंग्लैंड,...- India TV Hindi Image Source : TWITTER भारत बनाम इंग्लैंड, टी20 वर्ल्ड कप 2022 हेड टू हेड रिकॉर्ड

IND vs ENG: टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में 10 नवंबर गुरुवार को टीम इंडिया का सामना इंग्लैंड से होगा। इस मैच में सभी को कांटे की टक्कर की उम्मीद है। यह पहला मौका होगा जब टी20 वर्ल्ड कप के किसी नॉकआउट मैच में दोनों टीमें आमने-सामने होंगी। भारत के लिहाज से देखें तो यह मुकाबला 15 साल के इंतजार को खत्म करने के लिए अहम है। वहीं इंग्लैंड की टीम भी भारत के लिए एडिलेड में मुसीबत खड़ी कर सकती है। पिछले रिकॉर्ड की बात करें तो इससे पहले टी20 वर्ल्ड कप में दोनों टीमें तीन बार भिड़ चुकी हैं।

आपको बता दें कि 10 साल बाद टीम इंडिया के सामने टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड की चुनौती होगी। आखिरी बार भारत और इंग्लैंड का 2012 टी20 वर्ल्ड कप में आमना-सामना हुआ था। इस मैच में भारतीय टीम ने रिकॉर्ड 90 रनों की रनों के लिहाज से अपनी वर्ल्ड कप में सबसे बड़ी जीत दर्ज करते हुए इतिहास रचा था। वहीं इससे पहले भी दो बार इन दोनों टीमों का सामना हुआ था। हालांकि, यह सभी मुकाबले दोनों टीमों के लीग राउंड में ही हुए हैं। यह पहली बार ऐसा मौका होगा जब दोनों टीमें नॉकआउट या फिर सेमीफाइनल में आमने-सामने होंगी।

टीम इंडिया का पलड़ा भारी

भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 वर्ल्ड कप में हुए मुकाबलों की बात करें तो अभी तक तीन बार दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ है। वर्ल्ड कप के हेड टू हेड रिकॉर्ड में टीम इंडिया का पलड़ा भारी रहा है। टी20 वर्ल्ड कप में तीन में से दो मौकों पर भारत ने अंग्रेजों को धूल चटाई है। जबकि एक बार 2009 में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था। इसके अलावा ओवरऑल टी20 इंटरनेशनल में 22 बार दोनों टीमें भिड़ी हैं जिसमें से 12 बार भारत जीता है और 10 बार इंग्लैंड को जीत मिली है। यानी रिकॉर्ड में भारत आगे जरूर है लेकिन जब भी यह दोनों टीमें भिड़ती हैं तो टक्कर कांटे की होती है। ऐसे में 10 नवंबर को एक महामुकाबले की उम्मीद कर सकते हैं।

टी20 वर्ल्ड कप में कब-कब भिड़ें भारत और इंग्लैंड?
  1. 2007 टी20 वर्ल्ड कप: यह वही मैच था जिसमें भारत के स्टार बल्लेबाज युवराज सिंह ने स्टुअर्ट ब्रॉड पर एक ओवर में छह छक्के लगाए थे। इसी मैच में युवराज ने टी20 इंटरनेशल के इतिहास की सबसे तेज 12 गेंदों पर फिफ्टी लगाई थी। यह रिकॉर्ड अभी तक अटूट है। भारत ने यह मुकाबला 18 रनों से अपने नाम किया था।
  2. 2009 टी20 वर्ल्ड कप: इस मैच में टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ एक रोमांचक मुकाबले में 3 रनों से हार झेलनी पड़ी थी। इस मैच में हरभजन सिंह और रविंद्र जडेजा ने क्रमश: 3 व 2 विकेट लिए थे लेकिन टीम अंत में यह मुकाबला हार गई थी।
  3. 2012 टी20 वर्ल्ड कप: इस मैच में टीम इंडिया ने अंग्रेजों से 2009 की हार का बदला लेते हुए शानदार जीत अपने नाम की थी। इस मैच में भारत 90 रनों से जीता था जो टी20 वर्ल्ड कप में रनों के लिहाज से आज भी भारत की सबसे बड़ी जीत है। इस मैच में रोहित शर्मा ने जहां 55 रनों की शानदार पारी खेली थी। वहीं हरभजन सिंह ने 4 ओवर में 2 मेडन के साथ 12 रन देकर 4 विकेट लिए थे। भज्जी ने इस मैच में इंग्लैंड को चारों खाने चित कर दिया था।

यह भी पढ़ें:-

T20 World Cup 2022: सेमीफाइनल के लिए टीम इंडिया तैयार, अंग्रेजों के खिलाफ जंग से पहले पहुंची एडिलेड

T20 World Cup 2022: फाइनल में भिड़े भारत और पाकिस्तान, फैंस समेत क्रिकेट दिग्गजों की एक ही मांग

Latest Cricket News