Thursday, May 16, 2024
Advertisement

T20 World Cup 2022: फाइनल में भिड़े भारत और पाकिस्तान, फैंस समेत क्रिकेट दिग्गजों की एक ही मांग

T20 World Cup 2022: वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में भारत को इंग्लैंड और पाकिस्तान को न्यूजीलैंड से सामना करना है।

Rishikesh Singh Edited By: Rishikesh Singh
Published on: November 07, 2022 19:00 IST
India vs Pakistan- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES भारत बनाम पाकिस्तान

T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल के लिए एशिया के दो दिग्गज टीमों ने क्वालीफाई किया है। भारत और पाकिस्तान एक ऐसी टीम है जिनके बीच हर कोई टक्कर देखना चाहता है। जबसे इन दोनों टीमों ने सेमीफाइनल में जगह बनाई है हर कोई चाह रहा है की ये दोनों टीम अपना सेमीफाइनल मुकाबला जीत फाइनल में आमने-सामने हो। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर शेन वॉटसन भी यही चाह रहे हैं की इन दो टीमों के बीच फाइनल खेला जाए। 

क्या बोले शेन वॉटसन

शेन वॉटसन ने कहा कि, "हर कोई पाकिस्तान और भारत को फाइनल में देखना पसंद करेगा। दुर्भाग्य से मैं एमसीजी में पहले (सुपर 12) मैच से चूक गया था,क्योंकि मैं पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच (एक दिन पहले एससीजी में) मैच पर कमेंटरी की थी।"

वॉटसन को टूर्नामेंट की आधिकारिक वेबसाइट के हवाले से कहा कि, "लेकिन सभी दर्शकों के अनुसार उस मैच के साथ जाने वाले सभी लोगों ने कहा कि यह कुछ खास था और यह मैच निश्चित रूप से टीवी पर भी देखने के लिए एक अद्भुत मैच था। वे 2007 में टी20 विश्व कप फाइनल में खेले थे और इस बार भी यहीं उम्मीद जताई जा रही है।"

ग्रुप 1 टेबल टॉपर्स न्यूजीलैंड सभी विभागों में फॉर्म में है। दूसरी ओर, पाकिस्तान ने पहले दो मैच हारने के बाद लगातार तीन मैच जीते और नीदरलैंड द्वारा दक्षिण अफ्रीका को हराकर अंतिम-चार चरण में प्रवेश करने के लिए उन्हें सुनहरा मौका मिला।

वॉटसन को लगता है कि सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान का आमना-सामना बेहद खतरनाक होगा। उन्होंने कहा, "सभी टूर्नामेंटों में कुछ ऐसे समय होते हैं, जहां किसी तरह एक टीम फाइनल में पहुंच जाती है और फिर उसे जीत जाती है। खासकर जिस तरह से पाकिस्तानी टीम खेली, इस पूरे टूर्नामेंट में निश्चित रूप से सेमीफाइनल में जगह बनाने की उम्मीद नहीं कर रहे थी।"

सेमीफाइनल की जंग

सेमीफाइनल में पाकिस्तान को 09 नवंबर को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में न्यूजीलैंड से मुकाबला खेलना है। वहीं उसके एक दिन बाद यानी 10 नवंबर को एडिलेड ओवल में भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा सेमीफाइनल खेला जाएगा। दोनों टीमें 23 अक्टूबर को एमसीजी में ग्रुप 2 के शुरुआती मैच में भिड़ी थीं, जहां विराट कोहली के 82 रनों की नाबाद पारी ने लक्ष्य का पीछा कर भारत को जीत दिलाई थी।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement