Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. 'तारक मेहता...' शो में नजर आईं ये हसीना पहुंचीं कान्स, पहनी ऐसी ड्रेस कि टूट गया सभी हसीनाओं का रिकॉर्ड

'तारक मेहता...' शो में नजर आईं ये हसीना पहुंचीं कान्स, पहनी ऐसी ड्रेस कि टूट गया सभी हसीनाओं का रिकॉर्ड

77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल का आगाज हो चुका है। सिनेप्रेमियों के लिए ये इवेंट बेहद खास होता है। इस इवेंट में हसिनाएं रेड कार्पेट पर अपनी अदाओं से लोगों के होश उड़ाती नजर आती हैं। वहीं इस बार 'तारक मेहता...' शो में नजर आई एक एक्ट्रेस ने भी कान्स 2024 में अपना डेब्यू किया है।

Written By: Sarika Swaroop @sarikaswaroop8
Published : May 15, 2024 15:10 IST, Updated : May 15, 2024 15:15 IST
 77th Cannes Film Festival, Deepti Sadhwani- India TV Hindi
Image Source : X दीप्ति सधवानी ने अपने कान्स लुक से तोड़ा रिकॉर्ड

कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 शुरू हो चुका है। इस बार कान्स में कई एक्टर्स और कंटेंट क्रिएटर्स के कान्स में शामिल होने की खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। बीते दिनों खबरें थी कि बॉलीवुड अभिनेत्री कियारा आडवाणी भारत की ओर से कान्स फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा बनने वाली हैं। खबरों के मुताबिक 77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में एक्ट्रेस कियारा आडवाणी वुमेन इन सिनेमा गाला डिनर में भारत का प्रतिनिधित्व करती नजर आने वाली है। इसी बीच एक और एक्ट्रेस ने कान्स में अपना डेब्यू कर के हर किसी को चौंका दिया है। 

दीप्ति सधवानी ने कान्स में किया डेब्यू

हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं वो हैं 'तारक मेहता...' शो में नजर आई दीप्ति सधवानी। दीप्ति सधवानी ने अपने डेब्यू से फैंस को सरप्राइज दे दिया। दरअसल, मीडिया में दीप्ति सधवानी के कान्स जाने की कोई खबर सामने नहीं आई थी। ऐसे में जब हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर कान्स लुक की अपनी तस्वीरें शेयर की तर बस हर कोई उन्हें देखता ही रह गया। कान्स रेड कार्पेट पर एक्ट्रेस और सिंगर दीप्ति सधवानी  ने ऑरेंज कलर का फर्र वाला गाउन पहन रेड कार्पेट पर वॉक किया है। उनकी ये ड्रेस काफी अलग और स्टाइलिश दिखी। वहीं दीप्ति का गाउन का फर्र वेल खूब लंबा है, जिसने कान्स का अब तक का रिकार्ड तोड़ दिया है। 

दीप्ति ने कान्स में तोड़ा ये रिकॉर्ड

दरअसल, दीप्ति सधवानी ने कान्स फिल्म फेस्टिवल में अब तक का सबसे लॉन्ग टेल गाउन पहना है, जिसकी जानकारी उन्होंने अपने पोस्ट में दी है। दीप्ति का गाउन डिजाइनर आंचल डे ने तैयार किया है। वहीं, इस खूबसूरत ड्रेस के साथ एक्ट्रेस ने कानों में हैंगिंग डायमंड ईयररिंग्स और हाथ में एक ब्रेसलेट पहना है। ऑरेंज शेड के साथ डार्क आइ मेकअप में दीप्ति बहुत सुंदर दिख रही हैं। दीप्ति की ये तस्वीरें इस वक्त सोशल मीडिया पर हर तरफ छाई हुई है। 

दीप्ति सधवानी के बारे में

बता दें कि दीप्ति सधवानी 'तारक मेहता...' शो के एक सीन में नजर आ चुकी हैं। इसके अलावा भी उन्होंने कई टीवी शोज में काम किया है। टीवी के अलावा  दीप्ति ने 'नजर हटी दुर्घटना घटी' और 'रॉक बैंड पार्टी' फिल्म में काम किया है। वहीं दीप्ति एक्टर होने के साथ-साथ सिंगर भी हैं उन्होंने कई हरियाणवी गाने गाए हैं, जिनमें 'हरियाणा रोडवे', 'टूट जाएं', 'लल्ला लल्ला लोरी' शामिल हैं। वहीं आपको जानकर हैरान होगी कि दीप्ति सधवानी ने एक्टिंग में कदम रखने से पहले मिस नॉर्थ इंडिया का टाइटल जीता था और फिर फेमिना मिस इंडिया में हिस्सा लिया था, जहां वह रीजनल फाइनलिस्ट बनी थीं।  

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement