A
Hindi News खेल क्रिकेट IND vs SA: केपटाउन में टीम इंडिया की जोरदार तैयारी, सीरीज बचाने के लिए हर हाल में जीतना होगा मैच

IND vs SA: केपटाउन में टीम इंडिया की जोरदार तैयारी, सीरीज बचाने के लिए हर हाल में जीतना होगा मैच

IND vs SA 2nd Test: टीम इंडिया साउथ अफ्रीका दौरे का आखिरी मैच केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर खेलेगी। इस मैच के लिए टीम इंडिया ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है।

IND VS SA- India TV Hindi Image Source : GETTY भारत बनाम साउथ अफ्रीका

IND vs SA 2nd Test: टीम इंडिया साल 2024 का पहला मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलेगी। दोनों टीमों के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का दूसरा और आखिरी मैच केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर खेला जाएगा। टीम इंडिया सीरीज का पहला मैच गंवा चुकी है, ऐसे में उसे सीरीज हारने के बचना है तो उसे केपटाउन टेस्ट में हर हाल में जीत हासिल करनी होगी। 

केपटाउन में टीम इंडिया की जोरदार तैयारी

टीम इंडिया ने केपटाउन टेस्ट के लिए जोरदार तैयारी शुरू कर दी है। पहले टेस्ट मैच के बाद टीम को दो दिन का आराम दिया गया था, लेकिन अब वह वापस तैयारी में जुट गई है। बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन का वीडियो शेयर किया है। जिसमें साफ देखा जा सकता है कि भारतीय खिलाड़ियों ने प्रैक्टिस सेशन में जमकर पसीना बहाया है।

कैसा है केपटाउन का रिकॉर्ड? 

इस मैदान पर अभी तक 59 टेस्ट मैच खेले गए हैं। इसमें से 48 मैचों का नतीजा निकला है और 11 मैच ड्रॉ रहे हैं। वहीं, टीम इंडिया ने इस मैदान पर अभी तक 6 टेस्ट मैच खेले हैं। इसमें से भारतीय टीम को 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं, 2 मैच ड्रॉ पर खत्म हुए हैं। ऐसे में टीम इंडिया को इस बार बाजी मारने के लिए इन आंकड़ों को बदलना होगा। 

दूसरे टेस्ट के लिए भारत की टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल , यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली , श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा , शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद। सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), प्रसिद्ध कृष्णा, केएस भरत (विकेटकीपर), अभिमन्यु ईश्वरन, अवेश खान

दूसरे टेस्ट के लिए साउथ अफ्रीका की टीम: 

डेविड बेडिंघम, नांद्रे बर्गर, एडेन मार्करम, वियान मुल्डर, कगिसो रबाडा, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरेन, टोनी डी जोर्जी, डीन एल्गर (कप्तान), मार्को यानसेन, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, कीगन पीटरसन।

ये भी पढ़ें

वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीमों का ऐलान, ये स्टार खिलाड़ी संभालेंगे कप्तानी की जिम्मेदारी

IND vs SA: रोहित शर्मा का बड़ा इम्तिहान, सीरीज बचाने के लिए बदलना होगा केपटाउन का इतिहास

Latest Cricket News