A
Hindi News खेल क्रिकेट IND vs SA Dream 11 Prediction: इन 11 खिलाड़ियों को लेकर बना सकते हैं ड्रीम टीम, जानें किसे बनाएं कप्तान और उपकप्तान

IND vs SA Dream 11 Prediction: इन 11 खिलाड़ियों को लेकर बना सकते हैं ड्रीम टीम, जानें किसे बनाएं कप्तान और उपकप्तान

IND vs SA Dream 11 Prediction: अगर आप इस बड़े मुकाबले में ड्रीम टीम बना रहे हैं तो सूर्यकुमार यादव और रूसो को लेना ना भूलें।

भारत बनाम साउथ अफ्रीका- India TV Hindi Image Source : GETTYIMAGES भारत बनाम साउथ अफ्रीका

IND vs SA Dream 11 Prediction: भारतीय टीम ने मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में शानदार शुरुआत करते हुए पहले पाकिस्तान और फिर नीदरलैंड को मात दी। वहीं ग्रुप 2 में भारत के साथ मौजूद साउथ अफ्रीका ने भी अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है। टीम इंडिया जहां अपने दोनों मैच जीतकर आई है वहीं साउथ अफ्रीका की टीम ने पिछले मुकाबले में बांग्लादेश को 104 रनों से हराया था। ऐसे में इन दोनों टीमों के बीच रविवार को पर्थ में होने वाला मुकाबला कांटे का हो सकता है।

इस मुकाबले की बात करें तो भारत की नजरें अपनी सेमीफाइनल की राह को मजबूत करने पर टिकी होंगी। वहीं अफ्रीकी टीम यह मैच हर हाल में जीतकर सेमीफाइनल की रेस में बने रहना चाहेगी। दरअसल अफ्रीका का पहला मुकाबला जिम्बाब्वे के खिलाफ दुर्भाग्यवश बारिश की भेंट चढ़ गया था। उसके बाद दूसरे मैच में टीम ने दमदार वापसी करते हुए बांग्लादेश को बुरी तरह रौंद दिया था। अब तीसरे मुकाबले में टीम का सामना होगा ग्रुप 2 की टॉपर भारतीय टीम से।

आइए अब जानते हैं इस बड़े मैच में किन 11 खिलाड़ियों को आप अपनी फैंटेसी टीम का हिस्सा बना सकते हैं:-

फैंटेसी 11 टीम

बल्लेबाज : राइली रूसो, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ट्रिस्टन स्टब्स
ऑलराउंडर : हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल
विकेटकीपर : क्विंटन डी कॉक
गेंदबाज : मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्खिया
कप्तान: सूर्यकुमार यादव
उपकप्तान: राइली रूसो

दोनों टीमों की संभावित Playing 11

साउथ अफ्रीका: टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेट कीपर), राइली रूसो, ट्रिस्टन स्टब्स, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, वायन पार्नेल, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्खिया, तबरेज शम्सी।

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह।

यह भी पढ़ें:-

IND vs SA: पर्थ में होगी टीम इंडिया की अग्निपरीक्षा, उछाल भरी पिच पर टॉप ऑर्डर का टेस्ट

Glenn Phillips NZ vs SL: ग्लेन फिलिप्स ने जड़ा शतक, टी20 वर्ल्ड कप में सेंचुरी लगाने वाले बने 10वें बल्लेबाज

Latest Cricket News