A
Hindi News खेल क्रिकेट IND vs SL 1st ODI Live Streaming: जानें टीवी और मोबाइल पर कैसे और कब देखें लाइव मैच, बदल गया है समय

IND vs SL 1st ODI Live Streaming: जानें टीवी और मोबाइल पर कैसे और कब देखें लाइव मैच, बदल गया है समय

भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ पहला वनडे मुकबला खेलने के लिए मंगलवार को मैदान पर उतरेगी।

IND vs SL 1st ODI Live Streaming - India TV Hindi Image Source : GETTY रोहित शर्मा और केएल राहुल

IND vs SL 1st ODI Live Streaming Details: भारत और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज के बाद अब वनडे सीरीज का आयोजन किया जाएगा। टी20 में टीम इंडिया ने मेहमान टीम को 2-1 से रौंद दिया। दोनों टीमों के कुल तीन वनडे मुकाबले खेले जाएंगे। इस सीरीज में सीनियर खिलाड़ियों की वापसी हो रही हैं। वहीं रोहित शर्मा एक बार फिर से टीम इंडिया की कमान संभालने के लिए पूरी तरह से तैयार है। एशियाई चैंपियन श्रीलंका टी20 में मिला करारी हार का बदला इस सीरीज में लेना चाहेगी। इसी साल होने वाले वनडे वर्ल्ड की तैयारियों के लिए यह सीरीज भारतीय टीम के नजरिए से बेहद अहम मानी जा रही है। टीम इंडिया इस सीरीज के लिए पूरी तरह से तैयार है और पहले मैच के लिए गुवाहाटी में जमकर पसीना बहा रही है। आइए दोनों टीमों के भिड़ंत से पहले इस मैच जुड़े सभी सवालों के जवाब को जानें।

भारत बनाम श्रीलंका मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जानकारी
  • कब खेला जाएगा भारत बनाम श्रीलंका का मुकाबला?

भारत और श्रीलंका के बीच पहला वनडे मुकाबला मंगलवार, 10 जनवरी से खेला जाएगा।

  • कहां खेला जाएगा भारत बनाम श्रीलंका का पहला वनडे मुकाबला?

भारत और श्रीलंका के बीच होने वाला पहला वनडे मैच गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

  • कितने बजे शुरू होगा मैच?

दोनों टीमों के बीच होने वाला यह मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे शुरू होगा, वहीं मैच का टॉस आधे घंटे पहले यानी 1:00 बजे होगा।

  • टीवी पर कैसे और कहां देख सकते हैं लाइव मैच?

इस सीरीज के प्रसारण का अधिकार स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास है, ऐसे में इस मैच को आप स्टार स्पोर्ट्स के विभिन्न चैनलों पर अलग-अलग भाषा में देख सकते हैं।

  • फोन पर किस ऐप पर ले सकते हैं मैच का मजा?

प्रसारण अधिकार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास होने की वजह से भारत और श्रीलंका के बीच होने वाले मैचों को आप अपने फोन पर उनके लाइव स्ट्रीमिंग ऐप डिजनी+हॉटस्टार पर लाइव देख सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपके पास पेड सब्सक्रिप्शन होना जरूरी है।

  • कहां पढ़ें मैच से जुड़ी जानकारियां?

मैच से जुड़े आंकड़े, खबरें और हर तरह की ताजा अपडेट पढ़ने के लिए आप इंडिया टीवी की वेबसाइट पर आ सकते हैं।

वनडे सीरीज के लिए दोनों टीमों के स्क्वॉड

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या(उपकप्तान), अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह।

श्रीलंका: दासुन शनाका (कप्तान), कुसल मेंडिस, चरिथ असलंका, अशान बंडारा, वानिंदु हसरंगा, अविष्का फर्नांडो, नुवानिंदु फर्नांडो, चामिका करुणारत्ने, लाहिरू कुमारा, दिलशान मदुशंका, पाथुम निसंका, प्रमोद मदुशन, कासुन राजिथा, सादीरा समरविक्रमा, महीष तीक्षणा, जेफ्री वांदरसे, दुनिथ वेलालगे।

यह भी पढ़े:

शतक जड़ने के बाद भी सूर्यकुमार यादव को टीम इंडिया से किया जाएगा बाहर! ये खिलाड़ी ले सकता है जगह

Latest Cricket News