A
Hindi News खेल क्रिकेट IND vs ZIM ODI Live Streaming: कब, कहां और कैसे देख पाएंगे भारत और जिम्बाब्वे के वनडे मुकाबले, यहां जानिए सबकुछ

IND vs ZIM ODI Live Streaming: कब, कहां और कैसे देख पाएंगे भारत और जिम्बाब्वे के वनडे मुकाबले, यहां जानिए सबकुछ

IND vs ZIM ODI Live Streaming: भारत ओर जिम्बाब्वे के बीच 18, 20 और 22 अगस्त को तीन मैचों की वनडे सीरीज हरारे में खेली जाएगी।

केएल राहुल और रेजिस...- India TV Hindi Image Source : TWITTER, GETTYIMAGES केएल राहुल और रेजिस चकबावा

Highlights

  • 18, 20 और 22 अगस्त को खेले जाएंगे तीन वनडे मुकाबले
  • 2016 के बाद भारत का पहला जिम्बाब्वे दौरा
  • पिछले दौरे पर वनडे सीरीज 3-0 और टी20 सीरीज 2-1 से जीता था भारत

IND vs ZIM ODI Live Streaming: भारतीय क्रिकेट टीम जिम्बाब्वे के दौरे पर तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलने पहुंच गई है। सीरीज का पहला मुकाबला 18 अगस्त गुरुवार को खेला जाएगा। इस सीरीज के लिए पहले शिखर धवन को भारतीय टीम की कप्तानी सौंपी गई थी लेकिन केएल राहुल के फिट होने के बाद धवन को उपकप्तान और राहुल को कप्तान नियुक्त किया गया। भारतीय टीम का 2016 के बाद यह पहला जिम्बाब्वे का दौरा है। पिछले दौरे पर टीम इंडिया ने वनडे सीरीज 3-0 और टी20 सीरीज 2-1 से यहां अपने नाम की थी।

भारत बनाम जिम्बाब्वे वनडे सीरीज की Live Streaming से जुड़ी जानकारियां:-

कब-कब खेले जाएंगे तीनों मुकाबले?

भारत और जिम्बाब्वे के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज के मुकाबले 18, 20 और 22 अगस्त को खेले जाएंगे।

कहां खेले जाएंगे ये मुकाबले?

इस सीरीज के तीनों मैच जिम्बाब्वे के हरारे स्थित हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले जाएंगे।

कहां और कैसे देखें मैच की लाइव स्ट्रीमिंग?

भारत और जिम्बाब्वे के बीच खेली जाने वाली एकदिवसीय मैचों की सीरीज का लाइव टेलीकास्ट सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा। साथ ही इस सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव ऐप और उसकी वेबसाइट पर उपलब्ध होगी। साथ ही जिम्बाब्वे में सुपरस्पोर्ट टीवी वनडे सीरीज के मुकाबलों का लाइव प्रसारण करेगा। इसके अलावा अन्य सभी ताजा अपडेट्स और स्कोरकार्ड वगैरह के लिए आप https://www.indiatv.in/sports के साथ भी जुड़े रह सकते हैं।

IND vs ZIM ODI Series: टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, जिम्बाब्वे सीरीज से बाहर हुआ यह स्टार खिलाड़ी

वनडे सीरीज के लिए दोनों टीमों के स्क्वॉड

भारत: केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन (उप-कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर।

जिम्बाब्वे: रयान बर्ल, रेजिस चकबावा (कप्तान), तनाका चिवांगा, ब्रैडली इवांस, ल्यूक जोंगवे, इनोसेंट काया, ताकुदज़्वानाशे कैटानो, क्लाइव मडांडे, वेस्ली मधेवेरे, तदीवानाशे मारुमनी, जॉन मसारा, टोनी मुन्योन्गा, विक्टर न्याराउची, विक्टर न्याराउची, सिकंदर रज़ा, मिल्टन शुम्बा, डोनाल्ड तिरिपानो।

Latest Cricket News