A
Hindi News खेल क्रिकेट INDW vs SLW Live Streaming: फाइनल में भारत और श्रीलंका की महिला टीम की भिड़ंत, जानें कब, कहां और कैसे देखें मैच

INDW vs SLW Live Streaming: फाइनल में भारत और श्रीलंका की महिला टीम की भिड़ंत, जानें कब, कहां और कैसे देखें मैच

INDW vs SLW Live Streaming: फाइनल मुकाबले में श्रीलंका की महिला टीम होगा भारत का मुकाबला। भारत 8वीं बार खेलेगा फाइनल।

Harmanpreet Kaur, Deepti Sharma- India TV Hindi Image Source : GETTY INDW vs SLW Women's Asia Cup Final Live Streaming

Highlights

  • भारत और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा फाइनल
  • भारत 8वीं बार खेलेगा महिला एशिया कप का फाइनल
  • भारत के पार 7वीं बार एशिया कप जीतने का मौका

INDW vs SL Final Live Streaming: महिलाओं के एशिया कप में भारत और श्रीलंका के बीच फाइनल मुकाबला बांग्लादेश के सिल्हट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आज खेला जाएगा। इस मैच में भारत की महिला टीम 7वीं बार एशिया कप जीतने उतरेगी। अब तक कुल 8 बार ऐसा कप का आयोजन किया गया है। एशिया कप के इतिहास में भारत इकलौती ऐसी टीम है जो सभी फाइनल का हिस्सा रही हो। भारत आज 8वीं बार ऐसा कप का फाइनल खेलने जा रही है। भारत को पिछले एशिया कप के फाइनल में बांग्लादेश ने हरा दिया था। भारतीय टीम पिछले एशिया कप में हुई गलतियों को दोहराना नहीं चाहेगी और श्रीलंका को हलके में लेने की भूल नहीं करेगी। मैच से पहले आइए जाने कब, कहां और कैसे देखे भारत बनाम श्रीलंका का यह मैच। 

कब खेला जाएगा फाइनल मुकाबला?

भारत बनाम श्रीलंका का फाइनल मैच शनिवार, 15 अक्टूबर 2022 को खेला जाएगा।

कहां खेला जाएगा फाइनल?

 फाइनल मुकाबला बांग्लादेश के सिल्हट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम खेला जाएगा।

कब शुरू होगा फाइनल मुकाबला?

भारतीय समय अनुसार फाइनल मुकाबले का टॉस दोपहर 12:30 बजे और मैच की पहली गेंद 1:00 बजे डाली जाएगी।

फाइनल मुकाबले का सीधा प्रसारण कहां होगा?

भारत और श्रीलंका के बीच होने वाले मैच की सभी राइट्स स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास है, तो आप यह मैच स्टार स्पोर्ट्स पर अलग-अलग भाषाओं में देख सकते हैं। 

दोनों टीमों की स्क्वॉड 

भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मांधना, राजेश्वरी गायकवाड़, ऋचा घोष, दयालन हेमलता, एस मेघना, मेघना सिंह, किरण नवगिरे, स्नेह राणा, रेणुका सिंह, जेमिमाह रॉड्रिग्स, शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्रकर और राधा यादव। 

श्रीलंका: चमारी अथापथु (कप्तान), निलाक्षी डी सिल्वा, कविशा दिलहारी, अचिनी कुलसुरिया, सुगंधा कुमारी, हर्षिता समरविक्रमा, मधुशिका मेथटानंद, हसीनी परेरा, ओधादी रणसिंघे, इनोका रणवीरा, अनुष्का संजीवनी, कौशानी नुथ्यंगना, मालशा शेहानी और रश्मी सिल्वा।

यह भी पढ़े:

Women's Asia Cup: 7वें खिताब पर महिला टीम की नजरें, श्रीलंका की टीम में ये बड़ी कमजोरी

Team India Fitness: विराट को छोड़कर टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी अनफिट, इन प्लेयर्स को लगी है सबसे ज्यादा चोट

T20 World Cup 2022: वर्ल्ड कप के लिए बुमराह के रिप्लेसमेंट का हुआ ऐलान, इस गेंदबाज की चमकी किस्मत

Latest Cricket News