A
Hindi News खेल क्रिकेट IPL 2022: केकेआर में भरत अरुण को मिली बड़ी जिम्मेदारी, कोच ब्रेंडन मैकुलम ने किया टीम में स्वागत

IPL 2022: केकेआर में भरत अरुण को मिली बड़ी जिम्मेदारी, कोच ब्रेंडन मैकुलम ने किया टीम में स्वागत

अरुण हाल ही में भारतीय टीम से अलग हुए हैं। वह मुख्य कोच रवि शास्त्री और फील्डिंग कोच आर श्रीधर के साथ कोचिंग स्टाफ के सदस्य थे जिनका कार्यकाल टी-20 विश्व कप के बाद पूरा हो गया था।

IPL 2022, KKR, Bharat Arun, bowling coach Cricket news, latest Cricket news, current Cricket score, - India TV Hindi Image Source : GETTY Bharat Arun

Highlights

  • केकेआर की टीम ने लीग के आगामी 15 वें सीजन के लिए भरत अरुणण को गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है
  • मुख्य कोच रवि शास्त्री और फील्डिंग कोच आर श्रीधर के साथ अरुण भारतीय टीम में कोचिंग स्टाफ के सदस्य थे

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व गेंदबाजी कोच भरत अरुण को इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स में एक बड़ी जिम्मेदारी मिली है। केकेआर की टीम ने लीग के आगामी 15 वें सीजन के लिए उन्हें गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है। तमिलनाडु के लिए घरेलू क्रिकेट में प्रतिनिधित्व करने वाले अरुण भारत के लिए 2 टेस्ट और 4 वनडे मैच खेल चुके हैं।

अरुण हाल ही में भारतीय टीम से अलग हुए हैं। वह मुख्य कोच रवि शास्त्री और फील्डिंग कोच आर श्रीधर के साथ कोचिंग स्टाफ के सदस्य थे जिनका कार्यकाल टी-20 विश्व कप के बाद पूरा हो गया था।  

यह भी पढ़ें- क्या यश धुल की अगुआई में विश्व कप जीतने के लिए तैयार है भारत की अंडर-19 टीम ?

इसके अलावा अरुण नेशनल क्रिकेट एकेडमी और साल 2012 में अंडर 19 विश्व कप विजेता टीम के भी गेंदबाजी कोच रह चुके हैं।

केकेआर के गेंदबाजी कोच बनने के बाद अरुण ने कहा, ''मैं आईपीएल की सबसे सफल टीम का हिस्सा बनकर उत्साहित हूं। मैंने नाइट राइडर्स फ्रैंचाइज़ी की न केवल आईपीएल में बल्कि दुनिया भर के टी 20 लीग में वह उसकी सफल की प्रशंसा की है, यह उनमें से एक टीम है जिसे बहुत ही पेशेवर तरीके से चलाया जाता है।''

यह भी पढ़ें- क्वारंटीन दिक्कतों के कारण खतरे में है न्यूजीलैंड का लिमिटेड ओवरों का ऑस्ट्रेलिया दौरा

वहीं टीम के मुख्य कोच ब्रेंडन मैकुलम ने भी भरत अरुण का केकेआर में स्वागत किया और कहा, ''केकेआर के कोचिंग स्टाफ में आपका स्वागत है भरत अरुण। मुझे उम्मीद है कि टीम बांकी कोचिंग सदस्य भी अरुण को लेकर उत्साहित हैं। इंटरनेशनल स्तर उनके अनुभव का हमें निश्चित रूप से फायदा मिलेगा।''

आपको बता दें कि केकेआर की टीम बार दो आईपीएल का खिताब अपने नाम कर चुकी है। वहीं टीम सीजन-14 में फाइनल तक सफर तय की थी लेकिन उसे सीएसके के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा था।

Latest Cricket News