A
Hindi News खेल क्रिकेट अब मुफ्त में नहीं देख सकेंगे IPL 2023, एक मैच के लिए देने होंगे इतने पैसे

अब मुफ्त में नहीं देख सकेंगे IPL 2023, एक मैच के लिए देने होंगे इतने पैसे

IPL 2023: आईपीएल 2023 के लिए डिजिटल मीडिया राइट्स वायाकॉम 18 के पास हैं। लेकिन इस बार भी आप लाइव मैच फ्री में नहीं देख सकेंगे।

IPL 2023, IPL 2023 Media rights- India TV Hindi Image Source : PTI इंडियन प्रीमियर लीग

IPL 2023 के लिए तैयारियां शुरू हो चुकी है। लगभग सभी टीमों ने अपने कप्तान का ऐलान कर दिया है। आईपीएल के लिए BCCI ने अपने मीडिया राइट्स को साल 2023 से लेकर 2027 तक 48,390 करोड़ रुपये में बेचे हैं। इसमें से डिजिटल राइट्स वायाकॉम 18 ने 20,500 रुपये में खरीदे थे। वायाकॉम 18 ने कुछ दिन पहले इस बात का ऐलान किया था कि साल 2023 का आईपीएल उनके डिजिटल प्लेटफॉर्म पर बिल्कुल मुफ्त में दिखाए जाएंगे। फैंस के लिए यह तो एक अच्छी खबर है, लेकिन अब आईपीएल के हर एक मैच के लिए आपको पहले से मुकाबले ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे।

खर्च होंगे इतने पैसे

IPL 2023 के लिए कुछ दिन पहले आई एक खबर से फैंस काफी ज्यादा खुश हो गए थे। इस साल से आप 4k में भी आईपीएल का मजा ले सकेंगे। आईपीएल में एक मैच की अवधि औसतन 3.5 घंटे होती है और एक मैच को SD में स्ट्रीम करने के लिए आवश्यक डेटा 3.6 जीबी की जरूरत होगी। वहीं HD में स्ट्रीम करने के लिए 10.6 जीबी और 4k रिज़ॉल्यूशन के लिए 26.6 जीबी तक खर्च करने की जरूरत होगी (TRAI की लाइव स्ट्रीमिंग रिपोर्ट के अनुसार)। 

TRAI के अनुसार, भारत में प्रति GB लागत 10 रुपये है, जिसका मतलब है कि एक दर्शक को IPL के एक मैच को स्ट्रीम करने के लिए 35 रुपये से 260 रुपये के बीच कुछ भी भुगतान करना होगा, और यदि एक दर्शक को IPL के 10 मैचों को भी स्ट्रीम करना है, डेटा की लागत 350 रुपये से 2600 रुपये तक पहुंच जाएगी। इसका मतलब आप प्रति मैच पैसे खर्च कर रहे हैं।

कब से खेला जाएगा IPL

IPL 2023 का आयोजन इस साल 31 मार्च से खेला जाएगा। सीजन का पहला मैच चैन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच होगा। आईपीएल के लिए सभी 10 टीमों के बीच निलामी की जा चुकी है। 31 मार्च से होने वाले इस मेगा टूर्नामेंट के लिए शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है। फैंस के चहेते स्टार्स 31 मार्च से लेकर 28 मई तक अपना जलवा दिखाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

यह भी पढ़े

Latest Cricket News