A
Hindi News खेल क्रिकेट IPL के पूर्व चेयरमैन ऑक्सजीन सपोर्ट पर, दो हफ्ते में दूसरी बार हुए कोरोना संक्रमित

IPL के पूर्व चेयरमैन ऑक्सजीन सपोर्ट पर, दो हफ्ते में दूसरी बार हुए कोरोना संक्रमित

आईपीएल के पूर्व चेयरमैन की हालत गंभीर है। वह 24x7 ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं। बताया जा रहा है कि उन्हें दो हफ्ते में दो बार कोरोना संक्रमित पाया गया है।

राजीव शुक्ला, ललित...- India TV Hindi Image Source : TWITTER राजीव शुक्ला, ललित मोदी और निरंजन शाह (Left to Right)

देश में जहां आईपीएल (IPL) के आगामी सीजन को लेकर चर्चाएं जोरों पर हैं उसी बीच इस भारतीय लीग के फाउंडर और पूर्व चेयरमैन ललित मोदी के स्वास्थ्य को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है। बताया जा रहा है कि, ललित मोदी को पिछले दो हफ्तों में दो बार कोरोना संक्रमित पाया गया। इस कारण उन्हें लगातार 24x7 ऑक्सीजन सपोर्ट पर भी रखा गया है। मोदी ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए खुद इस बात की जानकारी दी और बताया कि उन्हें इलाज के लिए मेक्सिको सिटी से लंदन ले जाया जा रहा है। 

ललित मोदी ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में अपनी हॉस्पिटल की कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए अपने स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि, दो हफ्तों में कोरोना से दो बार संक्रमित होने के बाद बुखार और निमोनिया की शिकायत हो गई। एयर एम्बुलेंस के जरिए दो डॉक्टर और अपने सुपरस्टार बेटे की मदद से लंदन इलाज के लिए पहुंच चुका हूं। दुर्भाग्यवश अभी भी 24x7 ऑक्सीजन सपोर्ट पर रहना होगा। इस आसान सफर के लिए विस्टा जेट (फ्लाइट का नाम) का शुक्रिया। सभी को ढेर सारा प्यार और शुक्रिया सपोर्ट के लिए।

ललित मोदी के इस पोस्ट पर कई सारे कमेंट्स आए। उनके भले स्वास्थ्य की कामना करते हुए इस पोस्ट पर पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह से लेकर बॉलीवुड अभिनेत्री सुश्मिता सेन के भाई राजीव सेन ने भी कमेंट किया। हर किसी ने उनके लिए पोस्ट पर गेट वेल सून लिखा। मोदी द्वारा पोस्ट की गई तस्वीरों में साफ नजर आ रहा था कि वह ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं। इसके अलावा ऑक्सीमीटर में उनके ऑक्सीजन लेवल की भी जानकारी थी।

आपको बता दें कि ललित मोदी ने आईपीएल की शुरुआत 2008 में की थी। वह साल 2005 से 2010 तक बीसीसीआई के उपाध्यक्ष के तौर पर भी तैनात रहे थे। वहीं 2008 से 2010 तक आईपीएल के अध्यक्ष और कमिश्नर की उन्होंने भूमिका निभाई। 2010 में ललित मोदी के ऊपर धोखाधड़ी के आरोप लगे। इसके बाद उन्हें आईपीएल कमिश्नर के पद से बर्खास्त कर दिया गया। साथ ही उन्हें बीसीसीआई से भी हटा दिया गया था। मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में फंसने के बाद ललित मोदी देश छोड़ कर चले गए।

यह भी पढ़ें:-

ILT20: आज से शुरू हो रही यूएई टी20 लीग, अडानी ग्रुप की टीम भी आएगी नजर; कैसे देखें भारत में लाइव मैच?

IPL 2023: इस साल फ्री में देख पाएंगे आईपीएल के सभी मैच, जानें कैसे उठाएं बिना किसी खर्च के लीग का मजा

Latest Cricket News