A
Hindi News खेल क्रिकेट जसप्रीत बुमराह ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय बॉलर

जसप्रीत बुमराह ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय बॉलर

भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ शानदार अंदाज में मुकाबला जीत लिया। इस मैच में जसप्रीत बुमराह ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होंने मैच में एक विकेट हासिल करते ही बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

jasprit bumrah- India TV Hindi Image Source : PTI jasprit bumrah

भारतीय टीम ने शानदार अंदाज में 302 रनों से श्रीलंका को हरा दिया। इस मैच में भारतीय टीम के गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया। भारत ने श्रीलंका को मैच जीतने के लिए 358 रनों का टारगेट दिया, जिसके जवाब में श्रीलंकाई टीम सिर्फ 55 रनों पर ऑल आउट हो गई। भारत की वनडे वर्ल्ड कप 2023 में ये लगातार 7वीं जीत है और इसी के साथ टीम इंडिया ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया। इस मैच में जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी की और मैच में एक बड़ा कमाल कर दिया है। 

ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय 

श्रीलंकाई पारी का पहला ओवर जसप्रीत बुमराह ने किया। बुमराह ने पहले ओवर की पहली गेंद पर ही ओपनर बल्लेबाज पथुम निशंका को आउट कर दिया। बुमराह की शानदार गेंद को निशंका समझ नहीं पाए और गेंद उनके पैड से टकराकर दूर चली गई। लेकिन अंपायर ने उन्हें LBW आउट दिया। इसी के साथ बुमराह वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में पारी की पहली गेंद पर ही विकेट झटकने वाले पहले भारतीय बॉलर बने हैं। 

भारत के लिए किया कमाल

जसप्रीत बुमराह ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में कमाल का प्रदर्शन किया है। उनकी गिनती भारत के बेहतरीन बॉलर्स में होती है। उन्होंने भारत के लिए पावरप्ले में अच्छा खेल दिखाया है और वह विरोधी बल्लेबाजों के लिए काल साबित हुए हैं। उन्होंने मौजूदा वर्ल्ड कप के 7 मैचों में 15 विकेट चटकाए हैं। वह भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण की धुरी साबित हुए हैं। वह अच्छी गेंदबाजी के साथ-साथ बेहद किफायती भी साबित हुए हैं। वह यॉर्कर गेंद फेंकने में माहिर है और चंद गेंदों में ही मैच का रुख बदल देते हैं। 

भारत ने जीता मैच 

श्रीलंका के कप्तान कुसल मेंडिस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो गलत साबित हुआ। इस मैच में भारतीय बल्लेबाजों ने बहुत ही दमदार खेल दिखाया। श्रीलंका को मैच जीतने के लिए भारत ने 258 रनों का टारगेट दिया। लेकिन श्रीलंकाई टीम सिर्फ 55 रन ही बना सकी। भारत के लिए विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल ने अर्धशतक लगाए। वहीं गेंदबाजी में मोहम्मद शमी ने 5 विकेट चटकाए। शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया। 

यह भी पढ़ें: 

पाकिस्तान की सेमीफाइनल के लिए बढ़ गई मुश्किलें, बैंगलोर वाले मैच पर सस्पेंस

सेमीफाइनल में पहुंचते ही गदगद हुए कप्तान रोहित शर्मा, इन 2 खिलाड़ियों के लिए खोल दिया दिल

Latest Cricket News