A
Hindi News खेल क्रिकेट KKR vs LSG Pitch Report: कोलकाता में किसका होगा राज, बल्लेबाज या गेंदबाज

KKR vs LSG Pitch Report: कोलकाता में किसका होगा राज, बल्लेबाज या गेंदबाज

KKR vs LSG Pitch Report: कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स टूर्नामेंट के 28वें मैच में भिड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार नजर आ रहे हैं। दोनों टीमों के बीच यह मैच रविवार ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा।

KKR vs LSG Pitch Report- India TV Hindi Image Source : INDIA TV KKR vs LSG Pitch Report

KKR vs LSG Pitch Report: IPL 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुकाबला रविवार, 14 अप्रैल को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। इस मैच के लिए दोनों टीमें पूरी तरह से तैयार नजर आ रही है। केकेआर की निगाहें इस मैच को जीतकर अंक तालिका में पहले स्थान पर जाने पर होगी, वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स को अपने पिछले मैच में हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में वह वापसी की तलाश में होंगे। केकेआर छह अंकों और 1.528 के शानदार नेट रन रेट के साथ मजबूती से दूसरे स्थान पर हैं। उनका नेट रन रेट राजस्थान रॉयल्स के नेट रन रेट (0.871) से काफी बेहतर है, जो पांच मैचों में चार जीत के साथ तालिका में पहले स्थान पर काबिज है।

विशेष रूप से, केकेआर और एलएसजी दोनों हार के बाद रविवार को मुकाबले में आ रहे हैं। जहां केकेआर को चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के हाथों सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा, वहीं एलएसजी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में अपने होम ग्राउंड पर खेलते हुए दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) के खिलाफ 167 रनों का बचाव करने में विफल रही। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दोपहर के समय शुरू होगा, ऐसे में आइए जानते हैं कि ये दोनों कैसी पिच पर मुकाबला खेलेंगे।

KKR बनाम LSG मैच के लिए ईडन गार्डन्स पिच रिपोर्ट

ईडन गार्डन्स ने मौजूदा सीजन में केवल एक मैच की मेजबानी की है। यह मैच केकेआर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया था। जहां दोनों ने 200 से अधिक स्कोर बनाए थे। वहीं गेंदबाजों की जमकर पिटाई हुई थी। रविवार को खेल के लिए विकेट भी इसी तरह की बल्लेबाजी के लिए शानदार होने की उम्मीद है और गेंदबाजों को  सफलता के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी। जोकि इस मुकाबले में होता काफी मुश्किल नजर आ रहा है। 

ईडन गार्डन्स T20I रिकॉर्ड्स और आंकड़े
  • खेले गए कुल T20I मैच: 12
  • पहले बल्लेबाजी करते हुए जीते गए मैच: 5
  • पहले गेंदबाजी करते हुए जीते गए मैच: 7
  • पहली पारी का औसत स्कोर: 155
  • दूसरी पारी का औसत स्कोर: 137

दोनों टीमों का आईपीएल स्क्वाड

कोलकाता नाइट राइडर्स: फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन , वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती, सुयश शर्मा, अनुकूल रॉय, मनीष पांडे , रहमानुल्लाह गुरबाज , साकिब हुसैन, हर्षित राणा, दुष्मंथा चमीरा , श्रीकर भरत, नितीश राणा, चेतन सकारिया, शेरफेन रदरफोर्ड, अल्लाह गजनफर

लखनऊ सुपर जायंट्स: क्विंटन डी कॉक , केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, मार्कस स्टोइनिस , निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या , रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, यश ठाकुर, अरशद खान, कृष्णप्पा गौतम, दीपक हुडा, मणिमारन सिद्धार्थ , अमित मिश्रा, मैट हेनरी, मयंक यादव, युद्धवीर सिंह चरक, काइल मेयर्स, एश्टन टर्नर , प्रेरक मांकड़, मोहसिन खान, शमर जोसेफ, अर्शिन कुलकर्णी

यह भी पढ़ें

IPL 2024: युजवेंद्र चहल के पास कीर्तिमान रचने का मौका, बन सकते ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज

आयुष बडोनी ने IPL में एमएस धोनी के रिकॉर्ड की बराबरी, खास लिस्ट में हुए शामिल

Latest Cricket News